Layoff News: इस साल फरवरी में सीमेंस के सीईओ रोलैंड बुश (Roland Busch) ने कहा कि रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि अब कंपनी ने एकाएक छंटनी का ऐलान करके संकेत दिया कि सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि यह करीब 6 हजार वर्कर्स को बाहर निकालेगी जिसमें से आधे के करीब एंप्लॉयीज की छंटनी तो जर्मनी में हो सकती है
अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 10:17 AM