Adani Airports News: देश के सात एयरपोर्ट को ऑपरेट कर रही और आठवां एयरपोर्ट तैयार कर रही अदाणी एयरपोर्ट्स ने बिग प्लान तैयार कर रही है। एक तो यह पांच साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करने वाली है तो दूसरे इसकी मार्केट में लिस्टिंग की योजना है। जानिए कंपनी की निवेश योजना क्या है और लिस्टिंग को लेकर क्या प्लान हैं कंपनी का, क्या इसका आईपीओ आएगा?
अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 17:17