पेटीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹5712 करोड़ के GST नोटिस पर लगी रोक

Paytm GST Notice: सुप्रीम कोर्ट ने पेटीएम की गेमिंग यूनिट First Games को ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर राहत दी है। कोर्ट ने मामले का निपटारा होने तक GST मामले में कोई एक्शन लेने से रोक लगा दी है।

अपडेटेड May 24, 2025 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने अप्रैल में Paytm की गेमिंग यूनिट First Games को एक शो-कॉज नोटिस (SCN) जारी किया था।

Paytm GST Notice: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अदालत ने कंपनी की रियल मनी गेमिंग यूनिट को भेजे गए ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर रोक लगा दी है। यह आदेश शनिवार, 24 मई को आया और इसकी जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई।

क्या है नोटिस का पूरा मामला?

GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI), नई दिल्ली ने अप्रैल में Paytm की गेमिंग शाखा First Games को एक शो-कॉज नोटिस (SCN) जारी किया था। First Games ने इस नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब कोर्ट ने 23 मई 2025 को इस नोटिस की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है।


पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी संबंधित शो-कॉज नोटिस की आगे की कार्यवाही तब तक स्थगित रहेगी, जब तक मुख्य मामले का अंतिम निपटारा नहीं हो जाता।” कंपनी का कहना है कि यह टैक्स विवाद सिर्फ उनकी कंपनी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ा व्यापक मामला है और सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई जारी है।

मार्च तिमाही में पेटीएम का प्रदर्शन?

One97 Communications ने इस महीने की शुरुआत में मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का शुद्ध घाटा घटकर ₹545 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹551 करोड़ था। हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली और यह 15.7% घटकर ₹1,911.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,267.1 करोड़ था। EBITDA (ESOP से पहले) ₹81 करोड़ रहा। इसके अलावा, कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में ₹70 करोड़ का UPI इंसेंटिव भी मिला है।

पेटीएम के शेयरों का हाल

पेटीएम के शेयर शुक्रवार (23 मई) को 1.90% की गिरावट के साथ 844.15 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 3.60% की गिरावट आई है। हालांकि, बीते एक साल के दौरान पेटीएम ने 147.59% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट शेयर 53.86 हजार करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।