लोढ़ा बंधुओं के बीच ट्रेडमार्क विवाद सुलझा: अभिषेक को मिला ‘लोढ़ा ग्रुप’, अभिनंदन करेंगे ‘HoABL’ नाम का इस्तेमाल

रियल एस्टेट जगत की दो जानी-मानी हस्तियों- अभिषेक लोढ़ा और अभिनंदन लोढ़ा के बीच लंबे समय से चल रहा ब्रांड ट्रेडमार्क का विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से सभी विवादों को सुलझा लिया है और अपने-अपने बिजनेसों के लिए अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
लोढ़ा ग्रुप और HoABL, अब पूरी तरह से स्वतंत्र इकाइयां होंगी

रियल एस्टेट जगत की दो जानी-मानी हस्तियों- अभिषेक लोढ़ा और अभिनंदन लोढ़ा के बीच लंबे समय से चल रहा ब्रांड ट्रेडमार्क का विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से सभी विवादों को सुलझा लिया है और अपने-अपने बिजनेसों के लिए अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है।

क्या है समझौते की शर्तें?

समझौते के अनुसार, अभिषेक लोढ़ा की अगुआई वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के पास अब ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ ब्रांड नामों के एक्सक्लूसिव ओनरशिप और इस्तेमाल के अधिकार होंगे। वहीं, अभिनंदन लोढ़ा केवल ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (House of Abhinandan Lodha - HoABL) ब्रांड नाम का इस्तेमाल करेंगे।

दोनों कंपनियां, लोढ़ा ग्रुप और HoABL, अब पूरी तरह से स्वतंत्र इकाइयां होंगी और वे आम जनता को स्पष्ट रूप से यह संदेश देंगी कि इन दोनों के बीच कोई आपसी कारोबारी संबंध या क्रॉस-ओनरशिप नहीं है।


क्या था विवाद?

यह ब्रांड ट्रेडमार्क विवाद तब बढ़ गया था जब जनवरी 2025 में मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें यह मांग की गई थी कि अभिनंदन लोढ़ा को ‘लोढ़ा’ नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाए। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि अभिनंदन ने फर्जी दस्तावेजो का सहारा लेकर ब्रांड के नाम का दुरुपयोग करने की कोशिश की है।

अभिनंदन लोढ़ा ने 2015 में लोढ़ा ग्रुप से अलग होकर हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) की स्थापना की थी। मैक्रोटेक ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि 2017 के पारिवारिक समझौते और दिसंबर 2023 के एक अतिरिक्त समझौते के तहत अभिनंदन लोढ़ा को ‘लोढ़ा’ नाम का इस्तेमाल करने से मना किया गया था।

किसकी भूमिका रही अहम?

दोनों पक्षों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे इस शांतिपूर्ण समाधान के लिए रिटायर्ड जस्टिस आरवी रवींद्रन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाई और इस समाधान तक पहुंचने में सहायता की। दोनों भाइयों ने यह भी साफ किया कि इस मुद्दे पर अब आगे कोई और सार्वजनिक बयान नहीं दिया जाएगा।

अब जहां अभिषेक लोढ़ा ‘लोढ़ा ग्रुप’ के नाम से रियल एस्टेट कारोबार को आगे बढ़ाएंगे, वहीं अभिनंदन लोढ़ा अपनी अलग पहचान ‘HoABL’ के तहत जमीन और प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट के क्षेत्र में काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 14, 2025 4:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।