JSW Energy Share Price: बाजार में कल से JSW ENERGY के साथ REC, PFC भी फोकस में बना हुआ है। दरअसल JSW ENERGY ने KSK MAHANADI POWER PLANT की बोली जीत ली है। KSK महानदी पावर प्लांट की क्षमता 3.6 GW है। इसको लेकर JSW ENERGY की योजना क्या है और कंपनी आगे पावर सेक्टर में कैसे मौके देख रही है, इस पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए JSW Energy के ज्वाइंट एमडी एवं सीईओ शरद महेंद्र (Joint MD & CEO Sharad Mahendra) ने कहा कि ये देश का तीसरा बड़ा पावर प्लांट होगा। इस प्लांट से 3 राज्यों का पावर सप्लाई का करार किया गया है।