Zepto License Suspension: कंपनी ने कहा-हम कमियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध, सुधार के लिए उठा रहे जरूरी कदम

Zepto License Suspension: क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो का लाइसेंस सस्पेंड होने पर जेप्टो कंपनी ने कहा है कि उन्होंने इंटरनल रिव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा जेप्टो की ओर से कहा गया है कि "हम इन कमियों को सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम अपने प्रोसेसेज को और मजबूत कर रहे हैं ताकि कंज्यूमर्स को सबसे अच्छा और सुरक्षित प्रोडक्ट मिल सके

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
Zepto के धारावी स्थित गोदाम में FDA ने जांच की थी। इस जांच में गोदाम में गंदगी, फंगस लगी खाद्य सामग्री, गंदे पानी के पास रखे सामान और एक्सपायर्ड उत्पाद पाए गए थे

Zepto License Suspension: क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के धारावी के गोदाम पर महाराष्ट्र FDA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। अब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेप्टो कंपनी ने कहा है कि उन्होंने इंटरनल रिव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा जेप्टो की ओर से कहा गया है कि "हम इन कमियों को सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम अपने प्रोसेसेज को और मजबूत कर रहे हैं ताकि कंज्यूमर्स को सबसे अच्छा और सुरक्षित प्रोडक्ट मिल सके। हम सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द ऑपरेशंस फिर से शुरू कर सकें।

बता दें कि क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto के धारावी के गोदाम पर महाराष्ट्र FDA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई खाद्य सुरक्षा नियमों के गंभीर उल्लंघन के चलते की गई है। FDA की जांच में गोदाम में गंदगी, फंगस लगी खाद्य सामग्री, गंदे पानी के पास रखे सामान और एक्सपायर्ड उत्पाद पाए गए। जब तक ZEPTO पूरी तरह से नियमों का पालन नहीं करेगा, तब तक लाइसेंस सस्पेंड रहेगा।

इससे पहले कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड करने पर अधिक जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमिश्नर (फूड) अनुपमा पाटिल ने कहा कि कंपनी के गोदाम में रखी गई सामग्री को अनहाइजीनिक स्थिति में पाया गया। यह खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 और रजिस्ट्रेशन नियम 2011 के तहत नियमों का घोर उल्लंघन है। इसलिए कंपनी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जब तक जेप्टो सभी नियमों का पालन नहीं करती और लाइसेंस एथॉरिटी से परमिशन नहीं लेती तब तक लाइसेंस सस्पेंड रहेगा।


गौरतलब है कि जेप्टो के मुंबई के धारावी स्थित गोदाम पर महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अचानक जांच की थी। इसमें खाद्य सामग्री को रखने में गंभीर लापरवाही सामने आई। इसकी वजह से एफडीए ने कंपनी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।