Credit Cards

Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO छोड़ेंगे पद, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO राकेश रंजन पद छोड़ रहे हैं, लेकिन कंपनी में बने रहेंगे। अब दीपिंदर गोयल खुद फूड डिलीवरी यूनिट की कमान संभालेंगे। यह बदलाव मांग में गिरावट और बाजार प्रतिस्पर्धा के बीच हुआ है।

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 11:56 PM
Story continues below Advertisement
राकेश रंजन को जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस का CEO बनाया गया था

Zomato Rejig:  जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO राकेश रंजन अपने पद छोड़ने वाले हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल अगले कुछ महीनों तक फूड डिलीवरी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे।

हालांकि राकेश रंजन कंपनी छोड़ नहीं रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि यह जोमैटो में हर कुछ साल में होने वाले नेतृत्व पुनर्गठन (लीडरशिप रीजिग) का हिस्सा है। इस बारे में Moneycontrol के सवालों का कोई जोमैटो की तरफ से तत्काल जवाब नहीं मिला।

राकेश रंजन को जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस  का CEO बनाया गया था और वे पिछले आठ साल से जोमैटो के साथ जुड़े हैं। जब उन्होंने पद संभाला था, तब जोमैटो पहले से मार्केट लीडर था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया।


फूड डिलीवरी सेक्टर में मंदी और प्रतिस्पर्धा

जोमैटो और उसके प्रतिद्वंद्वी स्विगी के बीच बाजार हिस्सेदारी में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहा है। अब तक कोई स्पष्ट विजेता नहीं उभरा है।

नेतृत्व में यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब फूड डिलीवरी इंडस्ट्री व्यापक रूप से मांग में गिरावट का सामना कर रही है। खुद राकेश रंजन ने 20 जनवरी को शेयरहोल्डर लेटर में कहा था, “फिलहाल हम मांग में व्यापक स्तर पर मंदी से गुजर रहे हैं, जो नवंबर के दूसरे हिस्से से शुरू हुई थी।” जोमैटो ही नहीं, स्विगी भी इसी तरह की मंदी का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें : ArcelorMittal Layoffs: लक्ष्मी मित्तल की कंपनी में 600 जॉब्स पर चलने वाली है कैंची

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।