राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) जिले में चार महीने बाद कोरोना से मौत का नया मामला सामने आया है। नोएडा में पिछले चार महीनों में कोरोना महामारी से पहली मौत दर्ज की गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 67 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना की वजह से मंगलवार को देर रात दम तोड़ दिया। जिले में आखिरी बार इस साल 13 जून को कोरोना के कारण मौत हुई थी।
अखबार के मुताबिक, हृदय, मधुमेह, हाइपरटेंशन एवं हाइपोथायराइड आदि बीमारियों से जूझ रही 67 वर्षीय महिला को सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था। कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार रात को महिला की मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों के अनुसार बुधवार को इस मौत को रिकॉर्ड में जोड़ा गया। इस मौत के साथ अब गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 467 हो गई है।
भारत के Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने पर 30 से अधिक देश हुए सहमत, देखें लिस्ट
चीफ मेडिकल अफसर (CMO) डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि मरीज को 10 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही उसकी हालत बिगड़ने लगी, हमें पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। प्रोटोकॉल के अनुसार भर्ती करते हुए उनका टेस्ट कराया गया था। अगले दिन महिला की मौत हो गई। उन्हें कई समस्याएं थीं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि महिला को हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हाइपोथायरोडिज्म था। महिला का पति भी कोरोना पॉजिटिव है और वह होम आइसोलेशन में हैं। राज्य सरकार के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में वर्तमान में कोरोना के 16 एक्टिव मामले हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।