Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में आज तेजी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,207 लोगों की मौत हो गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले 2,83,07,832 हैं। इसमें एक्टिव केसों की संख्या 17,93,645 है जबकि 2,61,79,085 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
इस महामारी से एक दिन में मरने वालों की संख्या फिर 3000 से ज्यादा हो गई है। अब तक इस संक्रमण के कारण कुल 3,35,102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है। अब तक देश में कुल 21,85,46,667 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में 1 जून तक कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि सिर्फ 1 जून को 20,19,773 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।