उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 मई को सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। न्यूज एजेंस ANI के मुताबिक, ACS सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है।"
इससे पहले 3 मई को राज्य सरकार ने इस कोरोना कर्फ्यू को दो और दिन बढ़ा कर 6 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए कर दिया था। उससे पहले कोरोना कर्फ्यू तीन दिन का था, जो कि मंगलवार यानी 4 मई की सुबह खत्म होना था।
मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 25,858 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके बाद राज्य में एक्टवि केस 2,72,568, कुल मामले 13,68,183 और कुल मौत की संख्या 13,798 हो गई।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 3,82,315 नए मामले आए हैं और 3,780 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में 3,38,439 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,06,65,148 पहुंच गई है। अब तक कुल 2,26,188 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 है और अब तक 1,69,51,731 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है।