Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 10, 2024 / 1:20 AM IST

IND vs PAK T20 Live Score Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया, बुमराह ने पाक के जबड़े से छीना मैच

India vs Pakistan Live Score: न्यूयॉर्क में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रविवार (10 जून) को 6 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।

India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE Score: तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस राउफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-A के बारिश से प्रभावित मैच में रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क में भारत को 119 रन पर समेट दिया। नसीम और राउफ दोनों ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद आमिर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 23 रन देकर दो विकेट हास

India vs Pakistan Live: 34,000 दर्शकों की क्षमता वाला नासाउ काउंटी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है
India vs Pakistan Live: 34,000 दर्शकों की क्षमता वाला नासाउ काउंटी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है
JUNE 10, 2024 / 1:20 AM IST

Moneycontrol hindi के लाइव ब्लॉग में आज इतना ही, जुड़े रहने के लिए धन्यवाद

    JUNE 10, 2024 / 1:16 AM IST

    IND vs PAK T20 Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

    न्यूयॉर्क में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रविवार को 6 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।

      JUNE 10, 2024 / 12:52 AM IST

      IND vs PAK T20 Live Score: जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को किया बोल्ड

      जसप्रीत बुमराह ने भारत को अहम सफलता दिलाई है। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया है। रिजवान ने 44 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। भारत को मैच जीतने के लिए 29 बाल में 16 रन डिफेंड करने हैं।

        JUNE 10, 2024 / 12:46 AM IST

        IND vs PAK T20 Live Score: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, पाकिस्तान का लाइव स्कोर स्कोर 85/5

        पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिर चुका है। पाकिस्तान ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन बनाए हैं। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया है। ऋषभ पंत ने सबसे अधकि 42 रन बनाए। हारिस रऊफ ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या और पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार किया।

          JUNE 10, 2024 / 12:28 AM IST

          IND vs PAK T20 Live Score: पाकिस्तान का लाइव स्कोर स्कोर 73/3

          पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। पाकिस्तान ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाए हैं। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया है। ऋषभ पंत ने सबसे अधकि 42 रन बनाए।

            JUNE 10, 2024 / 12:19 AM IST


            IND vs PAK T20 Live Score: पाकिस्तान का लाइव स्कोर स्कोर 70/2

            पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद रिजवान अभी 28 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बनाए हैं।

              JUNE 10, 2024 / 12:09 AM IST

              IND vs PAK T20 Live Score: जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन

              टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया है। बाबर ने 10 गेदों में 13 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बनाए।

                JUNE 09, 2024 / 11:25 PM IST

                IND vs PAK T20 Live Score: टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट, ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए

                टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया है। ऋषभ पंत ने सबसे अधकि 42 रन बनाए। हारिस रऊफ ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाए। हारिस रऊफ ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या और पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार किया।

                  JUNE 09, 2024 / 10:47 PM IST

                  IND vs PAK T20 Live Score: पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया का सरेंडर, 7 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

                  भारत ने अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है। ऋषभ पंत 9 गेंदों में महज 42 रन और रविंद्र जडेजा बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले शिवम दुबे (3 रन), सूर्यकुमार यादव (7 रन), अक्षर पटेल (20 रन), विराट कोहली (4 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (13 रन) पवेलियन लौट चुके हैं।

                    JUNE 09, 2024 / 10:25 PM IST

                    IND vs PAK T20 Live Score: ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी, लगातार लड़ा 3 चौका

                    ऋषभ पंत ने 10वें ओवर में हारिस राउफ की गेंद पर लगातार 3 चौके जमाए। राउफ के इस ओवर में कुल 13 रन बने। फिलहाल, 11 ओवर समाप्त होने पर भारतीय टीम का स्कोर 89/3 हो गया है। टीम का तीसरा विकेट अक्षर पटेल के तौर पर गिरा है। उन्होंने 18 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली।

                      JUNE 09, 2024 / 10:13 PM IST

                      IND vs PAK T20 Live Score: भारत ने खोया तीसरा विकेट, अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट

                      भारत ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले विराट कोहली (4 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (13 रन) पवेलियन लौट चुके हैं...

                        JUNE 09, 2024 / 9:53 PM IST

                        IND vs PAK T20 Live Score: शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन

                        टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के तौर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। रोहित ने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हारिस रऊफ को कैच कराया।

                          JUNE 09, 2024 / 9:47 PM IST

                          IND vs PAK T20 Live Score: शाहीन शाह अफरीदी से रोहित शर्मा को किया आउट

                          शाहीन शाह अफरीदी से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चटकाया। अफरीदी ने डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर को आउट कर दिया! मुझे लगता है कि रोहित फिर से स्विंग की कमी के कारण आउट हो गए। यह काफी फुल था, काफी सीधा था, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित स्क्वायर के पीछे हिट करने का लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन यह उनके बल्ले के सामने से थोड़ा अजीब तरीके से निकलकर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी के पास चला गया, जिसने इसे लेने के लिए अपने बाएं तरफ कुछ गज की दूरी तय की। हो सकता है कि गेंद रोहित के पास भी रुकी हो।

                            JUNE 09, 2024 / 9:43 PM IST

                            India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: भारत को दूसरा बड़ा झटका, रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर आउट

                            टीम इंडिया दूसरा बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को कोहली के रूप में पहला झटका लगा। विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए।

                              JUNE 09, 2024 / 9:33 PM IST

                              India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट

                              न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने सिक्स के पहले ओवर में कुल 8 रन बनाए।

                                JUNE 09, 2024 / 9:17 PM IST

                                India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: न्यूयॉर्क से आई गुड न्यूज, बारिश रुकी, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

                                न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। बारिश फिलहाल रुक गई है। 9.30 बजे फिर मैच की शुरुआत होगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने सिक्स के पहले ओवर में कुल 8 रन बनाए।

                                  JUNE 09, 2024 / 9:13 PM IST

                                  IND vs PAK T20 Live Score: रोहित शर्मा ने सिक्स के साथ बनाए 8 रन

                                  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने सिक्स के पहले ओवर में कुल 8 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। थोड़ी देर में मैच फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

                                    JUNE 09, 2024 / 9:02 PM IST

                                    IND vs PAK T20 Live Score: बारिश के कारण भारत-पाक मैच फिर रुका

                                    भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में हो रहा महामुकाबला बारिश के कारण फिर से रुक गया है। क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टीम इंडिया 8 रन बनाकर खेलकर रही है।

                                      JUNE 09, 2024 / 8:57 PM IST

                                      IND vs PAK T20 Live Score: रोहित शर्मा ने छक्के से की शुरुआत

                                      भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है। क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला हो रहा है।

                                        JUNE 09, 2024 / 8:45 PM IST

                                        Ind vs pak t20 live score: 9.50 बजे शुरू होगा मैच

                                        भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। न्यूयॉर्क में अब बारिश रुक गई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला हो रहा है।

                                          JUNE 09, 2024 / 8:26 PM IST

                                          Ind vs pak t20 live score: पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव, भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया

                                          पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

                                            JUNE 09, 2024 / 8:23 PM IST

                                            Ind vs pak t20 live score: पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है:-

                                            पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। आजम खान की जगह इमाद वसीम को मौका दिया गया है। टीम इस प्रकार है:- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम (आजम खान की जगह), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

                                              JUNE 09, 2024 / 8:10 PM IST

                                              India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का दिया न्योता

                                              पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है। बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला शुरू होने जा रहा है।

                                                JUNE 09, 2024 / 7:49 PM IST

                                                Ind vs Pak T20 World cup live: बारिश की वजह से भारत Vs पाकिस्तान महामुकाबले में खलल

                                                भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टॉस में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है। भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे टॉस होगा। फिलहाल बारिश रुक गई है। खिलाड़ी मैदान पर वॉर्मअप कर रहे हैं। अंपयार भी मैदान पर पहुंच चुके हैं।

                                                  JUNE 09, 2024 / 7:31 PM IST

                                                  Ind vs Pak T20 World cup live: कोहली और बुमराह पर पाकिस्तान की नजर

                                                  पाकिस्तान के ऑलराउंडर फवाद आलम ने रविवार को कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को अगर बहुप्रतीक्षित मैच में भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों पर लगाम लगानी होगी। भारत ने जहां आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

                                                    JUNE 09, 2024 / 7:16 PM IST

                                                    Ind vs Pak T20 World cup live: 'न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल'

                                                    दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने नासाउ काउंटी (न्यूयॉर्क) की नई और धीमी पिच पर बल्लेबाजी को मुश्किल करार दे हुए रविवार (9 जून) को कहा कि उनकी टीम को इस सतह पर रन बनाने की रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर अपने दो मैचों में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 78 रन का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर लिया और नीदरलैंड के खिलाफ 104 रन का लक्ष्य हासिल करने में उन्हें 18.5 ओवर लगे। नीदरलैंड ने शनिवार को महज 12 रन पर चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को एक समय सकते में डाल दिया था।

                                                      JUNE 09, 2024 / 7:04 PM IST

                                                      Ind vs Pak T20 World cup live: 'बाबर विराट के जूते के बराबर भी नहीं'

                                                      भारत और पाकिस्तान के बीच 8 बजे से शुरू होने वाले महामुकाबले मैच का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने मैच शुरू होने से पहले पाक कप्तान बाबर आजम पर तीखा हमला बोला है। कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम विराट के जूते के बराबर भी नहीं हैं।

                                                        JUNE 09, 2024 / 6:57 PM IST

                                                        Ind vs Pak T20 World cup live: लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देखें?

                                                        स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास पूरे T20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं। दूसरी ओर, मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर उपलब्ध होगी।

                                                        Ind vs Pak T20 World cup live: अन्य देशों में लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देखें?

                                                        पाकिस्तान में PTV और Ten Sports के पास प्रसारण अधिकार हैं।

                                                        USA और कनाडा में WillowTV इस मेगा क्लैश का सीधा प्रसारण करेगा।

                                                        इंग्लैंड में,दर्शक Sky Sports पर मैच देख सकते हैं।

                                                        ऑस्ट्रेलिया में मैच का प्रसारण प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

                                                        न्यूजीलैंड में Sky Sport NZ के पास प्रसारण अधिकार हैं।

                                                          JUNE 09, 2024 / 6:49 PM IST

                                                          Ind vs Pak T20 World cup live: लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देखें?

                                                          स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास पूरे T20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं। दूसरी ओर, मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर उपलब्ध होगी।

                                                            JUNE 09, 2024 / 6:45 PM IST

                                                            India vs Pakistan T20 World cup live: पाकिस्तान पर दबाव अधिक

                                                            रविवार के मैच को जीतने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर आ गई है, क्योंकि अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से हारने पर सुपर 8 में उनके लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल हो सकती है। भारत Vs पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दिलचस्प बात यह है कि टी20 क्रिकेट इतिहास के शीर्ष रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी आज मैदान में उतर सकते हैं। बाबर आजम वर्तमान में 120 मैचों में 4,067 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। जबकि विराट कोहली (118 मैचों में 4038 रन) दूसरे और रोहित शर्मा (152 मैचों में 4026 रन) तीसरे नंबर पर हैं।

                                                              JUNE 09, 2024 / 6:41 PM IST

                                                              India vs Pakistan T20 World cup live: अमेरिका से पाकिस्तान की करारी हार

                                                              भारत-पाकिस्तान अपने-अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 अभियानों की विपरीत शुरुआत के बाद इस महा मुकाबले में उतर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में अपने पहले ग्रुप A मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। जबकि बाबर आजम की पाकिस्तान को डलास में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

                                                                JUNE 09, 2024 / 6:38 PM IST

                                                                India vs Pakistan T20 World cup live: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इतिहास

                                                                India vs Pakistan T20 World cup 2024 मैच भारतीय समयानुसार रविवार रात 8:00 बजे शुरू होगा। भारत ने 2007 में जोहान्सबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि पाकिस्तान ने 2009 में अगला संस्करण जीता। हालांकि, उसके बाद से दोनों में से कोई भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने 2022 में पिछले संस्करण में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अंततः हार गया।

                                                                  JUNE 09, 2024 / 6:33 PM IST

                                                                  IND vs PAK T20 World cup 2024 LIVE: स्टेडियम खचाखच भरा

                                                                  34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में इस बार के मुकाबले के लिए पूरी तरह से खचाखच भरे होने की उम्मीद है। वर्ल्ड कप 2024 में इस्तेमाल की गई पिचों की पहले ही आलोचना हो चुकी है, क्योंकि इसमें असमान उछाल था। इस कारण भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ कंधे पर चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा था।

                                                                    JUNE 09, 2024 / 6:30 PM IST

                                                                    India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: भारत का पलड़ा भारी

                                                                    इस मैच में भारत का पलड़ा पहले से ही भारी है, क्योंकि टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के लिए एक चौंकाने वाली हार के साथ शुरू हुआ। पाकिस्तानी खिलाड़ी अमेरिका से रोमांचक मुकाबले में हार गए। नतीजा सुपर ओवर में निकला था।

                                                                      JUNE 09, 2024 / 6:25 PM IST

                                                                      IND vs PAK T20 World cup 2024 LIVE: कब शुरू होगा मैच

                                                                      India vs Pakistan Match भारतीय समयानुसार रविवार यानी 9 जून को रात 8 बजे से शुरू होगा। आतंकी धमकी को देखते हुए इस महामुकाबले को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, यहां की ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और पूरी दुनिया की नजर इस महामुकाबले पर है।

                                                                        JUNE 09, 2024 / 6:22 PM IST

                                                                        India vs Pakistan T20 World cup 2024 LIVE: भारत Vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

                                                                        टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ICC T20 World Cup 2024 की सबसे बड़ी जंग अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

                                                                          JUNE 09, 2024 / 6:19 PM IST

                                                                          मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है:-