Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 12, 2024 / 11:57 PM IST

IND vs USA Cricket Highlights: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक, अर्शदीप को मिले 4 विकेट

IND Vs USA T20 World Cup 2024 Highlights: भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-A मैच में बुधवार (12 जून) को अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन पर रोकने के बाद भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। अमेरिका के लिए सौरव नेत्रवलकर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके।

India vs USA T20 World Cup 2024 Match Highlights: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4 ओवर में 9 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-A मैच में बुधवार को अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रनों पर रोक दिया। अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्


IND Vs USA T20 World Cup 2024 Live: ICC टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-A का यह मैच US के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
IND Vs USA T20 World Cup 2024 Live: ICC टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-A का यह मैच US के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
JUNE 12, 2024 / 11:44 PM IST

IND vs USA Live Cricket Live Score: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया

भारत ने अमेरिका को 7 से विकेट से हराकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक सूर्यकुमार यादव ने बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-A मैच में अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रनों पर रोक दिया...

    JUNE 12, 2024 / 11:27 PM IST

    IND vs USA Live Cricket Live Score: जीत के करीब पहुंचा भारत

    टीम इंडिया ने 105 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। 17 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 105/3 है।

      JUNE 12, 2024 / 11:20 PM IST

      IND vs USA Live Cricket Live Score: धीमी ओवर के कारण अमेरिका पर पेनाल्टी

      धीमी ओवर गति के कारण अमेरिका को नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि उन्हें दंडित किया गया है। भारत को पांच पेनाल्टी रन दिए गए हैं। भारत को 24 गेंदों में 24 रन चाहिए।

        JUNE 12, 2024 / 11:14 PM IST

        IND vs USA Live Cricket Live Score: शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी

        टीम इंडिया ने 76 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। 15 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 76/3 है।

          JUNE 12, 2024 / 11:08 PM IST

          IND vs USA Live Cricket Live Score: सूर्यकुमार यादव को मिला जीवनदान

          भारत को बड़ी राहत तब मिली जब 30 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव का सौरभ नेत्रवलकर ने कैच छोड़ दिया। यह एक सिंपल कैच नहीं था, लेकिन उन्होंने गेंद की लाइन तक पहुंचने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए क्योंकि गेंद सीमर के हाथों से निकल गई।

            JUNE 12, 2024 / 11:01 PM IST

            IND vs USA Live Cricket Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार

            टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शिवम दुबे ने चौका जमाकर स्कोर 50 पर पहुंचाया। 12 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 55/3 है।

              JUNE 12, 2024 / 10:52 PM IST

              IND vs USA Live Cricket Live Score: 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 47/3, सूर्यकुमार-सूर्या नाबाद

              10 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 47/3 है। 8वें ओवर में भारत ने ऋषभ पंत के तौर पर तीसरा विकेट गंवाया। वह 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अली खान ने बोल्ड कर दिया। रोहित और कोहली भी काफी जल्द पवेलियन लौट चुके हैं।

                JUNE 12, 2024 / 10:47 PM IST

                IND vs USA T20 Live Score: ऋषभ पंत भी पवेलियन लौटे

                111 रनों को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने 39 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाजों के बाद ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

                  JUNE 12, 2024 / 10:24 PM IST

                  IND vs USA Live Cricket Live Score: चर्चा में आए सौरभ नेत्रवलकर

                  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को शून्य और रोहित शर्मा को 6 बॉल में मात्र 3 रन पवेलियन भेज दिया।

                    JUNE 12, 2024 / 10:09 PM IST

                    IND vs USA Live Cricket Live Score: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी आउट

                    टीम इंडिया ने को दूसरा बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली (0) के बाद रोहित शर्मा भी 6 बॉल में मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इससे पहले कोहली शून्य पर आउट हो गए। दोनों को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया। अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत के लिए 111 रनों का टारगेट दिया है।

                      JUNE 12, 2024 / 10:06 PM IST

                      IND vs USA Live Cricket Live Score: पहले ही ओवर में गिरा विकेट

                      टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली आज भी शून्य पर आउट हो गए। उन्हें सौरभ नेत्रावलकर ने विकेटकीपर एंड्रीस गौस के हाथों कैच कराया। अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत के लिए 111 रनों का टारगेट दिया है।

                        JUNE 12, 2024 / 10:06 PM IST

                        IND vs USA Live Cricket Live Score: पहले ही ओवर में गिरा विकेट

                        टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली आज भी शून्य पर आउट हो गए। उन्हें सौरभ नेत्रावलकर ने विकेटकीपर एंड्रीस गौस के हाथों कैच कराया। अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत के लिए 111 रनों का टारगेट दिया है।

                          JUNE 12, 2024 / 9:53 PM IST

                          IND vs USA Live Cricket Live Score: अमेरिका ने भारत को दिया 111 का टारगेट

                          भारत को सुपर 8 में एंट्री करने के लिए 111 रनों की आवश्यकता है। अमेरिका ने टीम इंडिया के सामने 111 रनों का टारगेट रखा है। भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को 20 ओवरों में 110/8 पर रोक दिया। अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। यूएसए के लिए नितीश कुमार ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए, जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए।

                            JUNE 12, 2024 / 9:36 PM IST

                            IND vs USA Live Cricket Live Score: अर्शदीप सिंह के आगे अमेरिकी क्रिकेटरों का सरेंडर

                            अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिला दी है। अमेरिकी स्टार बल्लेबाज हरमीत सिंह 10 बॉल में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। फिलहाल अमेरिकी क्रिकेट टीम का स्कोर 19 ओवर की समाप्ती के बाद 7 विकेट पर 103 रन पहुंच चुका है।

                              JUNE 12, 2024 / 9:30 PM IST

                              IND vs USA Live Cricket Live Score: पांड्या ने एंडरसन को भेजा पवेलियन

                              हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिला दी है। अमेरिकी स्टार बल्लेबाज कोरी एंडरसन 15 बॉल में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। फिलहाल अमेरिकी क्रिकेट टीम का स्कोर 17 ओवर की समाप्ती के बाद 6 विकेट पर 96 रन पहुंच चुका है...

                                JUNE 12, 2024 / 9:19 PM IST

                                IND vs USA Live Cricket Live Score: अर्शदीप ने नीतीश कुमार का किया शिकार

                                अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिला दी है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे नीतीश कुमार 23 बॉल में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। फिलहाल अमेरिकी क्रिकेट टीम का स्कोर 15 ओवर समाप्त होने के बाद 5 विकेट पर 81 रन पहुंच चुका है।

                                  JUNE 12, 2024 / 9:01 PM IST

                                  IND vs USA Live Cricket Live Score: अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दिलाई चौथी सफलता

                                  भारत और अमेरिका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिला दी है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे स्टीवन टेलर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अमेरिका 100 का आंकड़ा पार कर पाएगा? फिलहाल अमेरिकी क्रिकेट टीम का स्टोरी 12 ओवर समाप्त होने के बाद 59 रन चुके हैं।

                                    JUNE 12, 2024 / 8:57 PM IST

                                    IND vs USA Live Cricket Live Score: क्या 100 रन पार कर पाएगा अमेरिका?

                                    भारत और अमेरिका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अमेरिका 100 का आंकड़ा पार कर पाएगा? फिलहाल अमेरिकी क्रिकेट टीम का स्टोरी 11 ओवर समाप्त होने के बाद 48 रन चुके हैं।

                                      JUNE 12, 2024 / 8:53 PM IST

                                      IND vs USA Live Cricket Live Score: शिवम दुबे की गेंद पर छक्का

                                      शिवम दुबे की गेंद पर 10वें ओवर में शानदार छक्का जड़ा। स्टीवन टेलर ने मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया। शिवम दुबे के पहले ओवर से 11 रन आए। उनका यह ओवर काफी महंगा रहा। अमेरिका का स्कोर 10 ओवर में 42/3 है।

                                        JUNE 12, 2024 / 8:45 PM IST

                                        IND vs USA T20 Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

                                        टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिल गई है। हार्दिक पांड्या ने ऐरन जोंस को 11 रनों पर पवेलियन वापस भेज दिया है। जोंस ने बाउंसर ऑफ स्टंप के बाहर पुल करने गए और नियंत्रण में नहीं थे। इस दौरान बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर चली गई गेंद। सिराज ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

                                          JUNE 12, 2024 / 8:36 PM IST

                                          IND vs USA T20 Live Score: पावरप्ले समाप्त, अमेरिका का स्कोर 25/2

                                          पावरप्ले समाप्त हो चुका है। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने इस चरण में दो विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली ही ओवर में दो विकेट चटकाकर कमाल कर दिया।

                                            JUNE 12, 2024 / 8:32 PM IST

                                            IND vs USA T20 World Cup Live: टीम इंडिया का अब तक कैसा रहा प्रदर्शन?

                                            टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले IPL टूर्नामेंट खेला है तो उनके सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट की अच्छी लय में हैं। वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया था। इसके अलावा टीम इंडिया आयरलैंड और पाकिस्तान को मात दे चुकी है। अमेरिका पर भी टीम इंडिया भारी नजर आ रही है।

                                              JUNE 12, 2024 / 8:29 PM IST

                                              IND vs USA T20 World Cup Live: मैच को लाइव कैसे देखें?

                                              भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर अमेरिका Vs भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा इस महामुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप ( Disney+Hotstar app) और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

                                                JUNE 12, 2024 / 8:22 PM IST

                                                IND vs USA T20 Live Score: अर्शदीप ने एक ही ओवर में लिया दो विकेट

                                                अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली ही ओवर में दो विकेट चटकाकर कमाल कर दिया। सिंह ने ऐंड्रियस गौस को 2 रन पर जबकि शयन जहांगीर को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। फिलहाल अमेरिका का स्टोर 4 ओवर के बाद 16/2 रन पर है।

                                                  JUNE 12, 2024 / 8:17 PM IST

                                                  IND vs USA T20 Live Score: टॉस जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

                                                  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले दो मैचों में विकेट बेहतर खेली है, लेकिन उनकी कोशिश यही होगी पहले परिस्थितियों को समझें और उस हिसाब से खेलें। स्टार बल्लेबाज ने कहा कि पहले दो मैच जीतना अच्छा है और वह इसी मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगे। रोहित ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया।

                                                    JUNE 12, 2024 / 8:12 PM IST

                                                    IND vs USA T20 World Cup Live: अमेरिका के हालिया प्रदर्शन

                                                    अमेरिकी क्रिकेट टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले US ने बांग्लादेश को 2-1 से टी20 सीरीज में हराया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में USA ने कनाडा के खिलाफ उद्धाटन मैच में जीत हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था।

                                                      JUNE 12, 2024 / 8:05 PM IST

                                                      IND vs USA T20 World Cup Live: पहली ही गेंद पर भारत को मिली सफलता

                                                      भारत को पहले ही गेंद पर पहली सफलता मिल गई है। शयन जहांगीर मैच के पहले ही गेंद पर आउट हो गए। अर्शदीप ने उनका विकेट लिया। भारत ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

                                                        JUNE 12, 2024 / 8:00 PM IST

                                                        IND vs USA T20 World Cup Live: मैच कहां खेला जा रहा है?

                                                        मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium in New York) में खेला जाएगा। इसी मैदान पर हाल ही में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था।

                                                          JUNE 12, 2024 / 7:56 PM IST

                                                          IND vs USA T20 World Cup Live: मौसम अपडेट्स

                                                          यह मैच न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे) शुरू होगा, जिसमें तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। पारा दिन चढ़ने के साथ 21-22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार लगभग 6 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है। वैसे तो मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है, बारिश होने की भी 7 फीसदी संभावना है। बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

                                                            JUNE 12, 2024 / 7:54 PM IST

                                                            IND vs USA T20 World Cup Live: इन चैनलों पर देख सकते हैं लाइव

                                                            - Star Sports 1 (HD+SD)
                                                            - Star Sports 2 (HD+SD)
                                                            - Star Sports Select 2 (HD+SD)
                                                            - Star Sports 1 Hindi (HD+SD)
                                                            - Star Sports 3
                                                            - Star Sports First
                                                            - Star Sports 1 Tamil (HD+SD)
                                                            - Star Sports 1 Telugu (HD+SD)
                                                            - Maa Gold
                                                            - Star Sports 1 Kannada
                                                            - Suvarna Plus SD
                                                            - DD Sports (free access)

                                                              JUNE 12, 2024 / 7:53 PM IST

                                                              IND vs USA T20 Live Score: अमेरिका के हौसले बुलंद

                                                              अपने हालिया प्रदर्शन से उत्साहित अमेरिकी टीम दो जीत के साथ अपराजित मैच में उतरेगी। ICC टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-A का मैच US के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसने दो मैचों में दो जीत हासिल करके 4 अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जादुई जीत भी शामिल है। आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में दो जीत हासिल करके भारत के 4 अंक हैं।

                                                                JUNE 12, 2024 / 7:51 PM IST

                                                                IND vs USA T20 Live Score: भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं

                                                                रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

                                                                  JUNE 12, 2024 / 7:50 PM IST

                                                                  IND vs USA T20 Live Score: अमेरिकी टीम इस प्रकार है:-

                                                                  स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर, ऐंड्रियस गौस (विकेट कीपर), ऐरन जोंस कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शाल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

                                                                    JUNE 12, 2024 / 7:47 PM IST

                                                                    IND vs USA T20 Live Score: भारत और अमेरिका के बीच पहला मुकाबला

                                                                    यह पहली बार होगा जब भारत और अमेरिका टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने-सामने होंगे। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A मैच में कप्तान मोनंक पटेल (Monank Patel) के नेतृत्व में USA रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारत से भिड़ेगा। हालांकि आज के मैच में मोनंक पटेल बाहर हैं।

                                                                      JUNE 12, 2024 / 7:43 PM IST

                                                                      IND vs USA T20 Live Score: दोनों देशों के लिए क्यों अहम है ये मैच?

                                                                      टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुप्रतीक्षित भारत बनाम अमेरिका (India vs America) का मैच आज यानी बुधवार (12 जून) को थोड़ी देर में होने वाला है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए उत्साहित हैं। यह मैच विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही अपराजित टीमें सुपर 8 चरण में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

                                                                        JUNE 12, 2024 / 7:36 PM IST

                                                                        IND vs USA T20 Live Score: टीम इंडिया टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी, अमेरिका को बल्लेबाजी का न्यौता

                                                                        टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेजबान अमेरिका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत पहले फिल्डिंग करेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज यानी बुधवार (12 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने तीसरे मैच में मेजबान अमेरिका से भिड़ेगी। मैच रात 8 बजे शुरू होगा। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मैच लगातार जीतकर शानदार शुरुआत की है। पिछले मैच में भारने पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी थी।

                                                                          JUNE 12, 2024 / 7:30 PM IST

                                                                          मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है...