Credit Cards

1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड, किसी काम की नहीं रहेगी पुरानी चेक बुक- क्या ये है आपका बैंक

केनरा बैंक 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड (IFSC code) बदलने जा रहा ह

अपडेटेड Jun 28, 2021 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement

अगर आप सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। केनरा बैंक 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड (IFSC code) बदलने जा रहा है। दरअसल, सिंडिकेट बैंक एक अप्रैल 2020 में केनरा बैंक (Canara Bank) में मर्ज हो चुका है। अब केनरा बैंक 1 जुलाई से सिंडिकेट बैंक की ब्रांच का IFSC कोड बदलने जा रहा है। पुराने IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे। ग्राहकों को अपने बैंक ब्रांच के लिए IFSC कोड लेना होगा।

सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेडे IFSC कोड के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा गया है। केनरा बैंक की तरफ से कहा गया है कि सिंडीकेट बैंक के विलय के बाद सिंडिकेट बैंक के ब्रांच का IFSC कोड को बदला गया है। बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि IFSC code को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से NEFT, RTGS और IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही नई चेकबुक भी जारी करानी पड़ेगी।

3 दिन में बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

बैंक ने कहा है कि ग्राहक सभी पैसा भेजने वाले लोगों को बता दें कि अब NEFT/RTGS/IMPS का इस्तेमाल करते वक्त CNRB से शुरू होने वाले नए IFSC का ही इस्तेमाल करें। केनरा बैंक के मुताबिक सिंडिकेट बैंक के पुराने IFSC कोड में 10000 जोड़ें। जैसे अगर पुराना IFSC कोड SYNB0003687 था तो अब इसके स्थान पर नया IFSC कोड CNRB0013687 हो जाएगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।