Afghanistan: तालिबान के हमले में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत, 2018 में जीता पुलित्जर अवार्ड

Danish Siddiqui Death: दानिश जिस काफिले के साथ थे, उस पर तालिबान (Taliban) ने घात लगाकर हमला किया था

अपडेटेड Jul 16, 2021 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हुए एक हमले में रॉयटर्स (Reuters) के चीफ फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की मौत हो गई है। Tolo न्यूज ने शुक्रवार, 16 जुलाई को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दानिश जिस काफिले के साथ थे, उस पर तालिबान (Taliban) ने घात लगाकर हमला किया था।

AFP ने बताया कि पाकिस्तान के साथ लगी एक महत्वपूर्ण सीमा पर कब्जा करने के लिए ऑपरेशन शुरू किए जाने के बाद, अफगान सेना स्पिन बोल्डक में तालिबान लड़ाकों से भिड़ गई। ये भारतीय पत्रकार पिछले कुछ दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे।

13 जुलाई को, दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वह और दूसरे स्पेशल फोर्स के जवान सफर कर रहे थे, उसे कम से कम तीन RPG राउंड और दूसरे हथियारों से निशाना बनाया गया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मैं भाग्यशाली था कि मैं सुरक्षित रहा और एक रॉकेट के कवच प्लेट को ऊपर से टकराते हुए देखा।"


पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार

2018 में, सिद्दीकी सात सदस्यीय रॉयटर्स टीम में दो भारतीयों में से एक थे, जिन्होंने अपनी सीरीज के लिए फीचर फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता। उसमें रोहिंग्या शरणार्थी के संकट को दिखाया गया था।

एक फोटो जर्नलिस्ट के रूप में अपने समय में, सिद्दीकी ने एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में कई स्टोरीज को कवर किया, जैसे अफगानिस्तान और इराक में युद्ध, रोहिंग्या शरणार्थियों का संकट, हांगकांग विरोध, नेपाल भूकंप, उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर खेल और स्विट्जरलैंड में शरण चाहने वालों की रहने की स्थिति।

उनकी खींची गईं कई तस्वीरें कई पत्रिकाओं, न्यूज पेपर्स, स्लाइड शो और गैलरी में व्यापक रूप से छपी हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 16, 2021 1:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।