बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है। मीडिया की खबरों में गुरुवार को बताया गया कि दंगों में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बीबीसी के मुताबिक, बांग्लादेश में खुलना जिले के रुपसा में कई मंदिरों और हिंदू समुदाय के लोगों की दुकानों को तोड़ने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के मुताबिक ईशनिंदा के आरोपों के बाद कमीला में एक स्थानीय मंदिर बुधवार को सोशल मीडिया पर मचे बवाल का केंद्र बिंदु बन गया। बीबीसी के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर को रुपसा के शियाली गांव में हु। हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों का कहना है कि हमलावरों ने चार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फेसबुक पोस्ट में कुरान के कथित अपमान के कारण यह हिंसा भड़की थी और इसके बाद कई दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की गई। खबर के मुताबिक झड़प के बाद प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। बताया गया है कि चांदपुर के हाजीगंज, चटगांव के बांसखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाएं भी हुई हैं।
ढाका ट्रिब्यून न्यूज पेपर ने खबर दी कि एक स्थान पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और दंगे कई दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों तक फैल गए। इसने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह कानून-व्यवस्था कायम करने की कोशिश कर रही थी। डेली स्टार के मुताबिक बुधवार को उस वक्त कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जब कमीला की घटना के बाद चांदपुर के हाजीगंज उपजिला में भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
खबर के मुताबिक धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक इमरजेंसी नोटिस जारी किया, जिसमें जनता से कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया गया और सांप्रदायिक सद्भाव व शांति बनाए रखने का फिर से आह्वान किया गया। खबर में बताया गया कि सरकार ने दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हिंदू मंदिरों पर कई हमलों के बाद 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।