दक्षिणी अफगानिस्तान के एक प्रांत की एक मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के दौरान विस्फोट की खबर आ रही है। अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि दक्षिण अफगानिस्तान के शहर कंधार में एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में 16 लोगों को मौत हो गई हैं, जबकि 32 लोग घायल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह विस्फोट शहर की इमाम बारगाह मस्जिद में हुआ है।

तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि कंधार प्रांत की एक मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। इससे हफ्ते पहले देश के उत्तरी हिस्से में इसी तरह का विस्फोट किया गया था। उन्होंने मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और कहा कि जांच चल रही है।

AIIMS की महिला डॉक्टर से बर्थडे पार्टी में सीनियर डॉक्टर ने किया रेप, आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट के पीछे किसका हाथ है। जुमे की दोपहर में होने वाली नमाज़ में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। मस्जिद में अक्सर शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य आते हैं, जिन्हें अक्सर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह निशाना बनाता है।

ये विस्फोट पिछले शुक्रवार को अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज़ में हुए शिया मस्जिद पर धमाके के ठीक एक सप्ताह बाद हुआ है। पिछले हफ्ते, आईएस ने उत्तरी प्रांत कुंदुज़ में एक शिया मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी।

एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि उसने तीन धमाके सुने, इनमें से पहला धमाका मस्जिद के मुख्य द्वार पर, दूसरा मस्जिद के दक्षिण में और तीसरा वुज़ू करने वाली जगह पर सुना गया। चश्मदीदों ने ब्लास्ट के बाद करीब 15 एंबुलेंस मस्जिद में दाखिल होते देखी हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।