Mu Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वह कोरोनावायरस के नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है। नए वेरिएंट को Mu नाम दिया गया है। WHO ने चेतावनी दी है कि Mu वेरिएंट पर वैक्सीन का असर भी नहीं होगा। Mu वेरिएंट को B.1.621 कहा जा रहा है। पहली बार इसकी पहचान जनवरी 2021 में कोलंबिया में हुई थी। उसके बाद से यह दक्षिण अमेरिका और यूरोप के इलाकों में पाया गया।