Covid-19 के नए Mu Variant बना नया खतरा, WHO ने दी चेतावनी-वैक्सीन का नहीं होगा असर!

Mu Variant का पहला केस इस साल जनवरी में कोलंबिया में पाया गया था

अपडेटेड Sep 03, 2021 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement

Mu Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वह कोरोनावायरस के नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है। नए वेरिएंट को Mu नाम दिया गया है। WHO ने चेतावनी दी है कि Mu वेरिएंट पर वैक्सीन का असर भी नहीं होगा। Mu वेरिएंट को B.1.621 कहा जा रहा है। पहली बार इसकी पहचान जनवरी 2021 में कोलंबिया में हुई थी। उसके बाद से यह दक्षिण अमेरिका और यूरोप के इलाकों में पाया गया।

UN हेल्थ एजेंसी WHO ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया था कि Mu वेरिएंट के केस अब UK, यूरोप, अमेरिका और हॉन्गकॉन्ग में भी मिलने लगे हैं। WHO ने कहा कि वे लोग इस वेरिएंट पर नजर बनाए हुए हैं।

हालांकि दुनियाभर में Mu वेरिएंट के मामले अभी 0.1 फीसदी से भी कम है। लेकिन कोलंबिया में 39% और एक्वाडोर में 13 फीसदी केस Mu वेरिएंट के आ रहे हैं।

WHO ने 30 अगस्त को Mu वेरिएंट को अपनी वॉचलिस्ट में डाला है। अब इसके मामले दुनिया भर के 39 देशों में हैं। इस म्यूटेशन की सबसे खतरनाक बात है कि इसपर वैक्सीन का भी कुछ खास असर नहीं हो रहा है।

मार्च के बाद Mu वेरिएंट पांचवां ऐसा वेरिएंट है जिसपर WHO ने नजर बना रखी है। WHO ने चेतावनी दी है कि Mu वेरिएंट ने कई  बार म्यूटेशन कर लिया है लिहाजा इसपर वैक्सीन भी नाकाम है। हालांकि अभी इसपर रिसर्च चल रही है ताकि इसकी बेहतर ढंग से पुष्टि हो सके।

29 अगस्त को 4500 सीक्वेंस, जीनोम सीक्वेंस, कई मरीजों से लिए गए वायरस के सैंपल की जांच के बाद पिछले चार हफ्तों में इसे Mu वेरिएंट नाम दिया गया है। अभी तक Mu वेरिएंट के केस अमेरिका में 2065, कोलंबिया में 852, मेक्सिको में 357 और स्पेन में 473 मिल चुके हैं। इसबीच साउथ अफ्रीका के वैज्ञानिक भी इस वेरिएंट के डिवलपमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 10:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।