Get App

Holi 2025 Hair Care: होली के रंगों के बाद भी बाल रहेंगे हेल्दी, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

Holi 2025 Hair Care: होली के रंग जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही बालों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। रंगों में मौजूद केमिकल्स बालों को रूखा और कमजोर बना सकते हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! सही देखभाल से आप बालों को हेल्दी और शाइनी रख सकते हैं। गुनगुने पानी से धोना, सल्फेट-फ्री शैम्पू, हेयर मास्क और कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
Holi 2025 Hair Care: बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए हर बार शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं।

होली के रंग जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। रंगों में मौजूद केमिकल्स बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना सकते हैं, जिससे उनकी चमक और मजबूती कम हो जाती है। लेकिन सही देखभाल से इस समस्या से बचा जा सकता है। होली खेलने के बाद सबसे पहले बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोएं और स्कैल्प पर ज्यादा रगड़ने से बचें। सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें ताकि बालों की नमी बनी रहे। बालों को गहराई से पोषण देने के लिए हेयर मास्क लगाना बेहद जरूरी है।

अगर रेडीमेड हेयर मास्क न हो, तो दही और शहद से बना घरेलू मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं।बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए हर बार शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बालों को होली के बाद भी हेल्दी और सिल्की बनाए रख सकते हैं।

सबसे पहले सही तरीके से धोएं


होली खेलने के बाद सबसे जरूरी है कि बालों को सही तरीके से साफ किया जाए। इसके लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से अच्छी तरह बाल धोएं और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा रंग निकल जाए। इस दौरान स्कैल्प को ज्यादा रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे बाल और ज्यादा ड्राई हो सकते हैं।

सल्फेट-फ्री शैम्पू का करें इस्तेमाल

रासायनिक शैंपू बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए होली के बाद सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। ये बालों की नमी बनाए रखते हैं और उन्हें ड्राई नहीं होने देते। आयुर्वेदिक या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल आपके बालों के लिए फायदेमंद रहेगा।

बालों को पोषण देने के लिए लगाएं हेयर मास्क

होली के बाद बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए किसी अच्छे ऑयल-बेस्ड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क गहराई से कंडीशनिंग करता है और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं।

घर पर भी बना सकते हैं नेचुरल हेयर मास्क

अगर आपके पास रेडीमेड हेयर मास्क नहीं है, तो चिंता की बात नहीं। आप घर पर ही आसान और असरदार हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए दही और शहद को मिलाकर बालों पर लगाएं। ये मास्क बालों को गहराई से पोषण देगा और उन्हें मुलायम बनाएगा।

हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें

होली के बाद बालों की नमी वापस लाने के लिए हेयर मास्क के साथ-साथ कंडीशनर का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है। हर बार जब आप बाल धोएं, तो कंडीशनर जरूर लगाएं। ये बालों को रूखेपन से बचाएगा और उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा।

अगर आप चाहते हैं कि होली के रंग आपके बालों को बेजान न बनाएं, तो इन आसान हेयर केयर टिप्स को जरूर अपनाएं। सही शैम्पू, हेयर मास्क और कंडीशनर के इस्तेमाल से आप अपने बालों की सेहत बनाए रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Jamun for Diabetes: जामुन और पत्तियां डायबिटीज का कर देंगी काम तमाम, फौरन ब्लड शुगर होगा डाउन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।