Get App

Kiwi Benefits: चिलचिलाती गर्मी में शरीर को रखे कूल और हेल्दी, फायदे सुनकर हो जाएंगे हैरान

Kiwi Benefits In Summer: गर्मियों में कीवी सुपरफूड की तरह काम करता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने, इम्यूनिटी बढ़ाने और पाचन सुधारने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन C, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को सूरज की किरणों से बचाते हैं, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करते हैं और बीमारियों से रक्षा करते हैं। इसे डाइट में शामिल कर गर्मी में ऊर्जावान बने रहें

अपडेटेड Mar 09, 2025 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Kiwi Benefits In Summer: कीवी के सेवन से आप गर्मियों में होने वाली कई समस्याओं से बच सकते हैं।

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी न सिर्फ शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है, बल्कि स्किन टैनिंग, थकान और पाचन संबंधी समस्याओं को भी बढ़ा देती है। ऐसे में एक छोटा-सा फल आपको इन सभी दिक्कतों से राहत दिला सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कीवी की, जो गर्मियों में सेहत के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं। ये स्वादिष्ट फल आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन C, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गर्मी से जुड़ी समस्याओं को कम करने में कारगर साबित होते हैं।

अगर आप खुद को इस तपती गर्मी में तरोताजा और ऊर्जावान बनाए रखना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कीवी को जरूर शामिल करें और इसके अनगिनत फायदों का लाभ उठाएं!

शरीर को रखे हाइड्रेट


गर्मी में पानी की कमी से थकान और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। कीवी में लगभग 92% पानी होता है, जो शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है और गर्मी से होने वाली समस्याओं को कम करता है।

नैचुरल सन प्रोटेक्शन

कीवी विटामिन C से भरपूर होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। इसे खाने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो बना रहता है और टैनिंग की समस्या भी कम होती है।

शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट का स्रोत

इसमें पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं और सेल्स को डैमेज होने से रोकते हैं।

पाचन को बनाए दुरुस्त

गर्मियों में पाचन से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं, लेकिन कीवी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाती है और पेट से जुड़ी दिक्कतों से राहत दिलाती है।

कोलेस्ट्रॉल को करे कंट्रोल

कीवी में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। ये हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी कारगर है।

इम्यूनिटी को दे मजबूती

गर्मियों में बीमारियों से बचाव के लिए मजबूत इम्यून सिस्टम जरूरी है। कीवी में विटामिन C और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।

अगर आप गर्मियों में खुद को तंदुरुस्त और एनर्जेटिक रखना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कीवी जरूर शामिल करें। यह छोटा सा फल कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाकर आपको पूरे सीजन तरोताजा बनाए रखेगा।

डिस्क्लेमर - यहां बताए गए उपाय सिर्फ सामान्य ज्ञान पर आधारित हैं। इसके लिए आप किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह लेने के बाद ही अपनाएं।

Holi skin care: होली पर स्किन की सुरक्षा जरूरी, अपनाएं ये टिप्स और पाएं बेदाग चमकती त्वचा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 09, 2025 1:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।