Credit Cards

सुबह उठते ही करें ये काम, पाचन से लेकर जोड़ों तक हर दर्द होगा छूमंतर!

Health tips: अगर सुबह की शुरुआत सही हो, तो पूरा दिन तरोताजा गुजरता है। आयुर्वेद में खाली पेट घी और गुनगुना पानी पीने को अमृत समान बताया गया है। ये नुस्खा आज के एक्सपर्ट्स भी मानते हैं और इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Health tips: घी में पाए जाने वाले पोषक तत्व इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करते हैं।

हर सुबह की एक सही शुरुआत पूरे दिन की ऊर्जा तय कर सकती है। आयुर्वेद में कुछ चीजों को अमृत के समान माना गया है, और उनमें से एक है देसी घी। अगर आप सुबह उठकर खाली पेट एक चम्मच घी को गुनगुने पानी के साथ लेते हैं, तो ये आदत आपकी सेहत के लिए वरदान बन सकती है। ये कोई नया ट्रेंड नहीं है, बल्कि सदियों पुराना घरेलू नुस्खा है, जिसे आजकल के हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मान्यता दे रहे हैं। माना जाता है कि ये तरीका शरीर को अंदर से साफ करता है, पेट को हल्का रखता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

ये न केवल आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है बल्कि वजन को कंट्रोल में रखने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार हो सकता है। सुबह का ये छोटा सा कदम, आपकी सेहत में बड़ा फर्क ला सकता है।

जोड़ों और हड्डियों को दे मजबूती


घी कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है। जोड़ों के दर्द और जकड़न की शिकायत करने वाले लोगों के लिए ये बेहद फायदेमंद है। खासकर बुजुर्गों और 40+ उम्र के लोगों को ये आदत जरूर अपनानी चाहिए।

पाचन तंत्र को मिलेगी राहत

सुबह-सुबह जब हम घी और गुनगुने पानी का मिश्रण पीते हैं, तो ये हमारे पाचन तंत्र पर सकारात्मक असर डालता है। घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड आंतों की दीवारों को पोषण देता है और सूजन को कम करता है। यह प्रक्रिया न केवल पेट को हल्का महसूस कराती है, बल्कि गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं में भी राहत देती है। जो लोग अक्सर सुबह पेट साफ न होने की शिकायत करते हैं, उनके लिए यह बेहद असरदार उपाय है।

वजन घटाने में बनता है सहयोगी

अक्सर लोगों को लगता है कि घी खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन अगर सही समय और मात्रा में लिया जाए, तो ये वजन कम करने में भी मदद करता है। घी में मौजूद "कॉन्जुगेटेड लिनोलिक एसिड" फैट को बर्न करने में सहायक होता है। जब इसे गर्म पानी के साथ लिया जाता है, तो ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और जमा हुआ फैट धीरे-धीरे पिघलने लगता है। इसलिए डाइटिशियन भी अब इसे मॉडरेट क्वांटिटी में लेने की सलाह देते हैं।

त्वचा को बनाए खूबसूरत और चमकदार

आधुनिक जीवनशैली, नींद की कमी और गलत खान-पान का असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर दिखता है। घी में मौजूद विटामिन A और E स्किन को गहराई से पोषण देते हैं। जब इसे रोजाना सुबह लिया जाता है, तो ये त्वचा की रंगत को निखारने, उसे हाइड्रेटेड रखने और डलनेस दूर करने में मदद करता है।

इम्यून सिस्टम को करे मजबूत

घी में पाए जाने वाले पोषक तत्व इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करते हैं। सुबह इसका सेवन शरीर को दिनभर की थकान, रोग और संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करता है।

डिटॉक्स करता है शरीर को

हमारा शरीर हर दिन कई तरह के नुकसानदायक तत्वों के संपर्क में आता है चाहे वो खाने से हो, प्रदूषण से या तनाव से। ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी हो जाता है। घी और गर्म पानी का मिश्रण लीवर को साफ करने में मदद करता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है। डिटॉक्सिफिकेशन न केवल शरीर को हल्का बनाता है, बल्कि मा नसिक रूप से भी ऊर्जा देता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

अमृत से जहर बन सकता है मखाना, इन 3 रोगियों को रहना चाहिए सावधान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।