Get App

Summer Skin Care: गर्मी में मुंहासे से बचने के ये हैं खास उपाय, स्किन का ऐसे रखें ख्याल, चेहरे में आएगी चमक

Summer Skincare Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल किसी चुनौती से कम नहीं होती। पसीना, धूल और अतिरिक्त तेल से मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय नैचुरल स्किन केयर अपनाना ज्यादा फायदेमंद होता है। यहां जानिए एक आसान समर स्किन केयर रूटीन, जो आपकी त्वचा को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखेगा

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
Summer Skincare Tips: गर्मियों में एक्ने ब्रेकआउट रोकने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर सीक्रेट्स

गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। पसीना, चिपचिपाहट और अतिरिक्त ऑयल के कारण चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं, जिससे त्वचा की रौनक फीकी पड़ जाती है। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए यह सीजन किसी चुनौती से कम नहीं होता। बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन केमिकल युक्त चीजों का अधिक इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी नैचुरल तरीके से अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है।

इस लेख में हम आपको एक आसान और असरदार समर स्किन केयर रूटीन बताएंगे, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा बनी रहेगी और मुंहासों से राहत मिलेगी। तो आइए जानते हैं कैसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।

फेस क्लीनिंग – ताजगी का पहला कदम

गर्मियों में स्किन पर धूल, पसीना और तेल की परत जम जाती है, जिससे मुंहासे होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सही तरीके से फेस क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है।


कैसे करें?

सुबह उठते ही चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें ताकि स्किन के ओपन पोर्स बड़े न हों और ऑयल कंट्रोल में रहे।

फिटकरी का पानी इस्तेमाल करें, लेकिन इसे डायरेक्ट न लगाएं। आधा मग फिटकरी के पानी में उतनी ही मात्रा में सादा पानी मिलाएं और फिर चेहरे को साफ करें।

क्या फायदा होगा?

ये त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर फ्रेशनेस बनाए रखेगा।

स्किन को डीप क्लीन करेगा और मुंहासों को कम करेगा।

बोनस टिप: क्लीनिंग के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें ताकि त्वचा ड्राई न हो।

फेशियल जेल – स्किन को ठंडक और पोषण दें

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड और कूल बनाए रखने के लिए फेशियल जेल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये न सिर्फ ताजगी देता है बल्कि त्वचा को पोषण भी प्रदान करता है।

कैसे बनाएं?

2 चम्मच एलोवेरा जेल लें।

इसमें 2-3 बूंदें टी-ट्री ऑयल मिलाएं।

इस मिक्सचर से 5-10 मिनट हल्की मसाज करें और इसे चेहरे पर लगा रहने दें।

क्या फायदा होगा?

एलोवेरा स्किन को ठंडक देकर पिंपल्स को कम करता है।

टी-ट्री ऑयल स्किन पर बैक्टीरिया को खत्म कर मुंहासों से बचाता है।

बोनस टिप: इस जेल को आप नाइट स्किनकेयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं ताकि रातभर स्किन रिपेयर होती रहे।

होममेड फेस सीरम – त्वचा के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच

अगर आप दिनभर बाहर रहती हैं, तो आपकी स्किन को प्रदूषण, धूल और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए फेस सीरम बहुत जरूरी है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त सीरम के बजाय आप घर पर नैचुरल फेस सीरम बना सकती हैं।

कैसे बनाएं?

1 कप नारियल पानी लें।

इसमें 2 बड़े चम्मच गुलाब जल मिलाएं।

इसे स्प्रे बोतल में भर लें और दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें।

क्या फायदा होगा?

स्किन को हाइड्रेट और रिफ्रेश रखेगा।

सूरज की किरणों और धूल-मिट्टी से त्वचा की रक्षा करेगा।

बोनस टिप: इस होममेड सीरम को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें और ठंडा-ठंडा चेहरे पर स्प्रे करें, इससे इंस्टेंट फ्रेशनेस मिलेगी ।

गर्मियों में स्किन को ऑयल-फ्री और हेल्दी बनाए रखना मुश्किल जरूर हो सकता है, लेकिन सही स्किन केयर रूटीन अपनाकर आप अपनी त्वचा को दमकती और स्वस्थ बनाए रख सकती हैं। तो इस समर सीजन में अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स और पाएं बेदाग, दमकती त्वचा।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Diabetes: बेलपत्र हैं डायबिटीज का रामबाण इलाज, 2 पत्ते चबाएं, दिल भी रहेगा हेल्दी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 05, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।