शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
ESSEL GROUP कंपनियों में निवेश का घाटा HDFC AMC झेलेगा। साथ ही HDFC AMC, FMC में निवेशकों का पूरा पैसा वापस करेगी। HDFC AMC फिलहाल 500 करोड़ रुपये का घाटा अपने खाते में लेगी। HDFC AMC का 1156 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।
लैंडर्स ने JET को NCLT ले जाने का फैसला किया। JET AIRWAYS के लिए सिर्फ एक बोली मिली है।
प्रोमोटर ने 2.75 करोड़ शेयर छुड़ाए है।
DHFL ने NCD पर 56.8 लाख के ब्याज का भुगतान किया है।
बोर्ड टियर-II बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगा।
नए विमान खरीदने के लिए 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है। कंपनी CFM INTERNATIONAL से नए विमान खरीदेगी। 2020 से नए एयरक्राफ्ट की डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।
कनाडा की OBJECTWISE CONSULTING GROUP को 27.5 लाख कनाडियन डॉलर में कंपनी खरीदेगी।
ICRA ने कंपनी के कर्ज की रेटिंग BBB- से घटाकर B- की है। IRCA ने आउटलुक निगेटिव किया है।
कंपनी अपनी सब्सिडियरी ब्रांडेड फॉर्मूलेशन कारोबार को 45 करोड़ रुपये में बेचेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।