'21वीं सदी एशिया की सदी है', आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी

ASEAN-India Summit: शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आसियान इसलिए मायने रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है। आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएम मोदी आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है

ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को आसियान नेताओं की उपस्थिति में कहा कि 21वीं सदी एशिया की है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आसियान इसलिए मायने रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है। आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएम मोदी आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री सामरिक रूप से अहम क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भारत की साझेदारी के संबंध में चर्चा की।

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुंबकम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' यही भावना भारत की G-20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।"

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।


उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की।

इंडोनेशिया, 'आसियान' (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है। भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।

बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे। इसके अगले दिन पीएम मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- G -20 Summit Live Updates: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिल्ली से बनाई दूरी, पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने लगाई फटकार

G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता विकासशील और विकसित देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2023 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।