Madhya Pradesh: रीवा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कई लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत

घायलों को पहले गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:36 PM
Story continues below Advertisement
Road Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो कार मोटरसाइकिल से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठी और घर के बाहर खड़े लोगों के भीड़ में जा घुसी। हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, स्कॉर्पियो रीवा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। रास्ते में तेंदुआ के पास कार ने पहले मोटरसाइकिल सवार एक महिला को टक्कर मारी, फिर सड़क से उतरकर छह लोगों को कुचल दिया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य — रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत  शामिल हैं।

रीवा में हुआ दर्दनाक हादसा

घायलों को पहले गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।


ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

एसडीएम मंगवा संजय जैन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात को काबू में करने और ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का मकसद घटना स्थल पर शांति बहाल करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। फिलहाल ग्रामीणों का सड़क जाम जारी है, जबकि प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के साथ-साथ हादसे से प्रभावित परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।