84 Kosi Parikrama Marg: राम भक्त अयोध्या में नेशनल हाइवे से करेंगे 84 कोसी परिक्रमा, देखिए पूरी डिटेल

अयोध्या में तीन परिक्रमाएं हैं – 5 कोस जो करीब 15 किमी, 1 कोस जो करीब 42 किमी और 84 कोस जो करीब 275 किमी है

अपडेटेड Jul 28, 2021 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement

84 Kosi Parikrama Marg: अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है। यानी राम भक्त जब जब 84 कोसी की परिक्रमा करेंगे तो नेशनल हाइवे से गुजरेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने घोषणा की कि अयोध्या में करीब 80 किमी रिंग रोड और 275.35 किमी चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाइवे बनेगा। इससे देश और विदेश के पर्यटक अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा फोरलेन मार्ग से कर सकेंगे।

UP: सरकार नेतृत्व में बदलाव की अफवाहों की बीच, पार्टी से CM योगी को Covid-19 मैनेजमेंट के लिए मिली तारीफ

बता दें कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पांच जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला हुआ है, इसमें अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी समेत गोंडा जिला भी आता है।

 


केंद्र के इस फैसले का राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी होना अयोध्या के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के लिए बढ़ाया गया बड़ा कदम है। यह आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्र को संबल प्रदान करेगा।

 

बता दें कि अयोध्या में तीन परिक्रमाएं हैं। 5 कोस जो करीब 15 किमी की है। 14 कोस जो करीब 42 किमी की है और 84 कोस जो करीब 275 किमी की है। ये सभी भगवान राम से जुड़ी हुई परिक्रमाएं हैं। लिहाजा इन परिक्रमाओं का धार्मिक महत्व है।

Ghazipur: गंगा में मिली नवजात बच्ची का लालन-पालन करेगी योगी सरकार, नाविक को भी मिलेगी सरकारी मदद

5 कोसी परिक्रमा रामजन्म भूमि के चारो तरफ है। 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या शहर की है। जो उस समय का शहर था। वहीं 84 कोस की परिक्रमा उन सभी महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरती है जो भगवान राम के राज्य से जुड़े हुए हैं। यानी यह अवध क्षेत्र की परिक्रमा कहलाती है। 84 कोसी परिक्रमा 24 दिन तक चलती है।

इन पांच जिलों से गुजरती है चौरासी कोसी परिक्रमा

चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरती है। इसमें अयोध्या, आंबेडकर नगर, बाराबंकी, बस्ती और गोंडा सहित पांच जिले शामिल हैं। नेशनल हाइवे बनने से गोंडा, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर के लोग भी इससे सीधे जुड़ जाएंगे। राजा दशरथ के समय की अयोध्या 84 कोस में फैली थी। भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थल इसी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 28, 2021 10:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।