Credit Cards

इन राज्यों में 26 मई तक होगी मूसलाधार बारिश तो यहां पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि अगले पांच दिनों यानी 26 मई तक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (heavy Rainfall) होगी। इस दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के कुछ अन्य हिस्से भीषण गर्मी (Heatwave) की चपेट में रहेंगे

अपडेटेड May 21, 2023 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
Aaj Ka Mausam: IMD ने कहा है कि उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी

Aaj Ka Mausam: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि अगले पांच दिनों यानी 26 मई तक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (heavy Rainfall) होगी। इस दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के कुछ अन्य हिस्से भीषण गर्मी (Heatwave) की चपेट में रहेंगे। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी SASCOF का कहना है कि भारत की लगभग 19 फीसदी आबादी को इस साल मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश और लगभग 13 प्रतिशत आबादी को सामान्य से अधिक बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

26 मई तक का फोरकास्ट

पूर्वोत्तर भारत


- अगले 3 दिनों के दौरान असम और मेघालय में गरज, बिजली एवं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

- 21 से 25 मई के दौरान असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होगी।

- 21 मई को अरुणाचल प्रदेश और 24-25 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।

पूर्वी भारत

- अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

- अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र के बाकी हिस्सों में भी आंधी, बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

- 23 और 24 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की आशंका है।

उत्तर पश्चिमी भारत

- 23 से 25 मई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की आशंका है।

-24 और 25 मई को उत्तराखंड में ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बिजली गिरने की साथ बारिश होने की आशंका है।

- 23 मई को जम्मू और कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।

मध्य भारत

- अगले 3 दिनों के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

- 23 से 25 मई के दौरान मध्य प्रदेश में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे।

- छत्तीसगढ़ में 21 से 22 मई को आंधी, बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की आशंका है।

दक्षिण भारत

- अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। 21 और 22 मई को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज, बिजली एवं तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि 21 से 23 मई के दौरान कर्नाटक में भारी बारिश होगी। अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में भी बारिश की आशंका है।

हीटवेव की चेतावनी

- अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

- 21 और 22 मई को दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की आशंका है।

- IMD ने बताया कि 22 मई को झारखंड में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।

ये भी पढ़ें- G20 मीटिंग से पहले कश्मीर में 26/11 जैसे हमले की साजिश का पर्दाफाश, जी-20 मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।