Credit Cards

बेंगलुरु से कोच्चि जा रही Air India Express की फ्लाइट में लगी आग, बेंगलुरु में इमर्जेंसी लैंडिंग

उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। चालक दल ने किसी भी मेहमान को चोट लगे बिना उन्हें बाहर निकाल लिया। प्लेन में 179 यात्री सवार थे। प्लेन के उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों के कारण बेंगलुरु-कोच्चि उड़ान को वापस लौटना पड़ा

अपडेटेड May 19, 2024 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
सभी 179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को प्लेन से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।

18 मई को बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के अनुसार, इसके बाद बेंगलुरु में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में 179 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया।

चालक दल के सदस्यों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सतर्क कर दिया और फुल स्केल इमर्जेंसी घोषित कर दी गई। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर इमर्जेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केआईए का प्रबंधन करने वाले BIAL के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, "18 मई, 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट IX 1132 के एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण रात 11:12 बजे बीएलआर हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की गई।" प्रवक्ता ने कहा कि सभी 179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को प्लेन से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है।

दाहिने इंजन से उठीं आग की लपटें


एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों के कारण बेंगलुरु-कोच्चि उड़ान को वापस लौटना पड़ा। बेंगलुरु में एहतियाती लैंडिंग की गई। ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की लपटों की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को निकाला गया। बयान में कहा गया, "चालक दल ने किसी भी मेहमान को चोट लगे बिना उन्हें बाहर निकाल लिया। हमें इससे हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।" आगे कहा गया कि इस घटना का कारण स्थापित करने के लिए नियामक के साथ गहन जांच की जाएगी।

भारत की विकास रफ्तार को लेकर चिंता, अमेरिकी ब्याज दरों और डॉलर का असर होगा अहम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।