आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा वीडियो किया शेयर, जिसमें डोसा बनाने में रोबोट को भी पछाड़ रहा है यह शख्स

हाल ही आनंद महिंद्रा ने एक शख्स का वीडियो पोस्ट किया है जो बहुत तेजी से डोसा बना रहा है

अपडेटेड Aug 18, 2021 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए हमेशा दिलचस्प वीडियो, रोमांचक और तमाम ज्ञानवर्धक जानकारी पोस्ट करते रहते हैं।

इसी कड़ी में आनंद महिंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स बहुत तेजी डोसा बना रहा है। इस शख्स का वीडियो देखते ही आप भी दांतों तले अंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

महिंद्रा ने इस शख्स के कौशल की भरपूर सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सज्जन के सामने रोबोट भी धीमी गति से काम करता दिखता है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर की अपने स्कूल बैंड की पुरानी फोटो, तस्वीर में पहचानें उन्हें

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि मैं तो उसे देखते देखते ही थक गया.. और मुझे भी भूख लगी है..... इस वीडियो को अब तक 18,000 लाइक्स (Likes) मिल चुके हैं और 1,500 बार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।

 


पिछले हफ्ते, महिंद्रा ने मशीन के जरिए नारियल पानी बेचने वाले का वीडियो शेयर किया था। जो कि नारियल के अंदर एक छेद करता है। इसके बाद पानी को एक मशीन के जरिए प्लास्टिक के कप में फिल्टर किया जाता है।

पूर्व नेशनल बॉक्सर ऑटो चलाने के लिए हुआ मजबूर, आनंद महिंद्रा ने इस तरह किया मदद का ऑफर

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।