Credit Cards

नए कानून के जरिए गूगल, एप्पल, मेटा जैसी कंपनियों की मनमानी पर लगेगी लगाम: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक कंपनी मामलों के सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी जल्द डिजिटल कंपीटिशन लॉ का ड्राफ्ट रिलीज़ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक डिजिटल कंपिटीशन लॉ लिस्टिंग चार्जेज पर सीमा तय करने और प्री-लोडेड एप्स को लेकर सख्ती बढ़ सकती है

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के मुताबिक इस कानून के साथ घरेलू टेक स्टार्टअप्स के साथ भेदभाव, मनमानी रुकेगी।

गूगल, मेटा, ट्विटर और एप्पल जैसी बड़ी टेक कंपनियों को झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक लिस्टिंग चार्जेज और प्रीलोडेड एप्प को लेकर टेक कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जा सकता है। CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की इस सख्ती के बाद Zomato और Paytm जैसी घरेलू टेक स्टार्टअप्स कंपनियों को बड़ी राहत भी मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी मामलों के सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी जल्द डिजिटल कंपीटिशन लॉ का ड्राफ्ट रिलीज़ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक डिजिटल कंपिटीशन लॉ लिस्टिंग चार्जेज पर सीमा तय करने और प्री-लोडेड एप्स को लेकर सख्ती बढ़ सकती है। फिहलाल, एप्स की लिस्टिंग चार्जेज 26% है, जिसे घटाकर 10-15% तक किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक इस कानून के साथ घरेलू टेक स्टार्टअप्स के साथ भेदभाव, मनमानी रुकेगी। कंपनी खुद के एप्स को सर्च एंड रैकिंग में बढ़ावा नहीं दे पाएंगी।


सूत्रों के मुताबिक इस कानून के ड्राफ्ट में यह भी प्रस्ताव है कि खुद के प्लेटफॉर्म पर प्रेफरेंस, प्रोमोशन करने पर रोक लगेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी मामलों के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। नए डिजिटल कंपीटिशन कानून के लिए कमेटी ड्राफ्ट बना रही है। सूत्रों के अनुसार मंजूरी के बाद बिल मानसून सत्र में पेश हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।