ASEAN Summit: आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जकार्ता रवाने हुए PM मोदी, बोल- एक्ट ईस्ट नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ

रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 10 देशों के प्रभावशाली समूह ‘आसियान’ के नेताओं के साथ भारत की साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हैं।।जकार्ता के लिए रवाना होने से पहले अपने बयान में ‘ASEAN’ के साथ जुड़ाव को भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक ‘महत्वपूर्ण स्तंभ’ करार दिया

अपडेटेड Sep 06, 2023 पर 8:46 PM
Story continues below Advertisement
ASEAN Summit: आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जकार्ता रवाने हुए PM मोदी

ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन ( 20th ASEAN-India Summit) और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (18th East Asia Summit) में भाग लेंगे। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 10 देशों के प्रभावशाली समूह ‘आसियान’ के नेताओं के साथ भारत की साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हैं।

जकार्ता के लिए रवाना होने से पहले अपने बयान में ‘ASEAN’ के साथ जुड़ाव को भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक ‘महत्वपूर्ण स्तंभ’ करार दिया और कहा कि पिछले साल हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने दोनों पक्षों संबंधों में नई ऊर्जा भर दी है।


इंडोनेशिया, ‘ASEAN’ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ये दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक संगठन।

आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत और अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई दूसरे देश इसके डायलॉग पार्टनर हैं।

मोदी ने कहा कि वह ASEAN से जुड़ी बैठकों में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता की यात्रा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कि उनका पहला कार्यक्रम 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा, "मैं आसियान नेताओं के साथ हमारी साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं, जो अब अपने चौथे दशक में प्रवेश कर चुकी है। आसियान के साथ जुड़ाव भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। पिछले वर्ष हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने हमारे संबंधों में नई ऊर्जा का संचार किया है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बाद वह 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह मंच खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित क्षेत्र के लिए महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करता है।

G20 Summit: 'मुझे अपनी भारतीय जड़ों पर बेहद गर्व है' भारत आने से पहले बोले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

उन्होंने कहा, "मैं इन वैश्विक चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने के लिए व्यावहारिक सहयोग उपायों पर दूसरे EAS नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए तत्पर हूं।"

पिछले साल बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया की अपनी यात्रा को याद करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस यात्रा से आसियान क्षेत्र के साथ भारत के संबंध और गहरे होंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा था कि मोदी शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और उन्हें आगे की दिशा प्रदान करेंगे।

उनके मुताबिक प्रधानमंत्री छह सितंबर की रात को दिल्ली से प्रस्थान करेंगे और सात सितंबर की देर शाम को लौटेंगे।

उन्होंने कहा था कि यह देखते हुए कि आसियान शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद जी-20 शिखर सम्मेलन होगा, प्रधानमंत्री की जकार्ता यात्रा को संक्षिप्त रखा गया है

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2023 8:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।