Credit Cards

Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों के टिकट वाली 48 पेज की किताब भी हुई रीलीज

Ayodhya Ram Mandir: इन डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। यह छह डाक टिकट श्रीराम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी पर हैं। साथ ही जारी की गई स्टाम्प बुक अलग-अलग समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने की एक कोशिश है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों के टिकट वाली 48 की पेज किताब भी हुई रीलीज

Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) पर स्मारक डाक टिकट (Postage Stamps) और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों के क्लेक्शन वाली एक किताब भी जारी की। डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं।  यह छह डाक टिकट श्रीराम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी पर हैं।

सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती इस लंबी शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है। पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें 'पंचभूत' के रूप में जाना जाता है, उन्हें अलग-अलग डिजाइन के जरिए दिखाया गया है।


साथ ही जारी की गई स्टाम्प बुक अलग-अलग समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने की एक कोशिश है। 48 पन्नों की इस किताब में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों समेत 20 से ज्यादा देशों की तरफ से जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

Ram Bhajan Released: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस नेता ने किया रिलीज गाना, भक्ति के रंग में रंगा इंटरनेट

टिकटों के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज, मुझे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान की तरफ से आयोजित एक और कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर टिकटों की एक एल्बम जारी किए गए हैं। मैं देश के लोगों और दुनिया भर के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं।"

22 जनवरी को अयोध्या में विशाल राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' (अभिषेक) समारोह की तैयारी चल रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का भी प्रतीक होगा। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, राजनेता, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत समेत 7,000 से ज्यादा लोग समारोह में शामिल होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।