भीड़भाड़ वाले कोच, बीच रास्ते में ट्रेनें रुक जाना, भीड़ के चलते दरवाजे बंद न होना और झगड़े होना। बेंगलुरु मेट्रो की 43 किलोमीटर लंबी पर्पल लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये अब रोज़मर्रा की बात हो गई है। पर्पल लाइन वेस्ट बेंगलुरु में चलघट्टा को ईस्ट बेंगलुरु में कडुगोडी (व्हाइटफील्ड) से जोड़ती है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दो यात्रियों को भीड़ भरी मेट्रो ट्रेन के अंदर एक-दूसरे से लड़ते हुए भी देखा गया था। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अधिकारियों का कहना है कि टेक कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को ज्यादातर दिन ऑफिस से काम करने पर जोर दिए जाने के बाद पर्पल लाइन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।