Credit Cards

गोवा में ब्रिटेन की गृह सचिव की पुश्तैनी संपत्ति पर हुआ कब्जा! पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच जारी

ब्रिटेन (Britain) की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के पिता की दो पुश्तैनी संपत्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने हड़प लिया है। घटना के बाद, गोवा पुलिस के एक SIT ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है

अपडेटेड Sep 10, 2022 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा (North Goa) में ब्रिटेन (Britain) की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के पिता की दो पुश्तैनी संपत्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने हड़प लिया है। घटना के बाद, गोवा पुलिस के एक SIT ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

ब्रेवरमैन एक भारतीय मूल की बैरिस्टर हैं और उन्हें इसी हफ्ते नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने UK की नई गृह सचिव नियुक्त किया था।

PTI के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (SIT) निधि वासन ने बताया कि उनके पिता क्रिस्टी फर्नांडीस ने गोवा के असगाओ में उनकी 13,900 वर्ग मीटर की दो पुश्तैनी संपत्तियों को गलत तरीके से जब्त करने की शिकायत की है।


SP ने कहा कि शिकायत के आधार पर SIT ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले असगाओ गांव में प्रॉपर्टी के संबंध में पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए इन्वेंट्री कार्यवाही दायर की थी।

Queen Elizabeth II की मौत के बाद, कोहिनूर का क्या होगा? जानें भारत से ब्रिटेन की रानी के ताज तक पहुंचने की हीरे की कहानी

दर्ज शिकायत के अनुसार, इस साल 27 जुलाई से पहले इन्वेंट्री कार्यवाही दर्ज की गई थी। इसके बारे में जानकारी अगस्त में सामने आई थी।

क्रिस्टी फर्नांडिस ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के DGP जसपाल सिंह और गोवा NRI कमिश्नरेट को एक ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी।

इस साल की शुरुआत में, गोवा सरकार ने जमीन हथियाने के मामलों की जांच के लिए राज्य पुलिस, राजस्व और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए SIT बनाई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।