Credit Cards

Cabinet Meet : 4081 करोड़ रुपए के केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी, पशुधन स्वास्थ्य प्रोग्राम को भी हरी झंडी

Kedarnath ropeway project : यह प्रोजेक्ट केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। इससे पर्यावरण के अनुकूल तेज औपर आरामदायक कनेक्टिविटी मिलेगी। इस इस यात्रा में लगने वाला समय 8-9 घंटे से कम होकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा और बड़ी मात्रा में लोगों को रोजगार मिलेगा

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
Kedarnath ropeway project : हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते हैं,लेकिन 16 किमी की कठिन चढ़ाई उनके लिए बड़ी चुनौती बनती

 Kedarnath dham : 4081 करोड़ रुपए के केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही पशुधन स्वास्थ्य प्रोग्राम को भी हरी झंडी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक केदारनाथ रोपवे परियोजना के जल्द शुरू करने कवायद और तेज हो गई है। इस प्रोजेक्टकी कुल लागत 4081.28 करोड़ रुपये है। यह रोपवे प्रोजेक्ट सोन प्रयाग के केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी है। इस रोपवे के जरिए प्रति घंटा हर दिशा में 1800 लोगों का आवागमन संभव होगा। इसके तैयार होने से गौरीकुंड से केदारनाथ तक की 16 किमी की चढ़ाई बस 30 मिनट में ही तय जा सकेगी। इसके जरिए हर दिन 18000 लोग आवागमन कर सकेंगे।

यह प्रोजेक्ट केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। इससे पर्यावरण के अनुकूल तेज औपर आरामदायक कनेक्टिविटी मिलेगी। इस इस यात्रा में लगने वाला समय 8-9 घंटे से कम होकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा और बड़ी मात्रा में लोगों को रोजगार मिलेगा। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते हैं,लेकिन 16 किमी की कठिन चढ़ाई उनके लिए बड़ी चुनौती बनती है। रोपवे बनने के बाद यह सफर मात्र 36 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों को भी यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

India-China Direct Flights: भारत-चीन के बीच मई से शुरू हो सकती है डायरेक्ट फ्लाइट, दोनों देश कर रहे हैं चर्चा


पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम में बदलाव को भी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को 3,880 करोड़ रुपये के पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम में बदलाव को भी मंजूरी दे दी। इसके कार्यक्रम के तहत किसानों को हाई क्वालिटी वाली और सस्ती जेनेरिक पशु चिकित्सा दवाओं का वितरण किया जाना है। इस कार्यक्रम के लिए 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 3,880 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस को बताया कि कैबिनेट में पशुधन स्वास्थ्य से संबंधित निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत पशु औषधि घटक के तहत उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पशु औषधि एलएचडीसीपी योजना में जोड़ा गया नया घटक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।