केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी हालिया बैठक में 7 अहम फैसलों को मंजूरी दी है। इसका मकसद कृषि संबंधी गतिविधियों को मदद मुहैया कराना और देशभर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन उपायों का मकसद कृषि क्षेत्र की मदद करना, सतत विकास को बढ़ावा देना और सभी नागरिकों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।