Get App

किसानों के लिए केंद्र सरकार की सौगात, 14,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी हालिया बैठक में 7 अहम फैसलों को मंजूरी दी है। इसका मकसद कृषि संबंधी गतिविधियों को मदद मुहैया कराना और देशभर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है। मंत्री के मुताबिक, इन 7 प्रोजेक्ट्स पर कुल 13,966 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, इन उपायों का मकसद कृषि क्षेत्र की मदद करना, सतत विकास को बढ़ावा देना और सभी नागरिकों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 5:04 PM
किसानों के लिए केंद्र सरकार की सौगात, 14,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए कैबिनेट की बैठक में 7 अहम फैसले लिए गए हैं।

केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी हालिया बैठक में 7 अहम फैसलों को मंजूरी दी है। इसका मकसद कृषि संबंधी गतिविधियों को मदद मुहैया कराना और देशभर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन उपायों का मकसद कृषि क्षेत्र की मदद करना, सतत विकास को बढ़ावा देना और सभी नागरिकों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

मंत्री के मुताबिक, इन 7 प्रोजेक्ट्स पर कुल 13,966 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वैष्णव ने कहा, ' किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए कैबिनेट की बैठक में 7 अहम फैसले लिए गए हैं। पहला फैसला डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से जुड़ा है। इसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन पर 2817 करोड़ का निवेश किया जाएगा।'

किसानों को मोदी सरकार की सौगात

1- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें