Credit Cards

दिल्ली में इस बार 1100 जगहों पर मनाई जाएगी छठ पूजा, 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी केजरीवाल सरकार

केजरीवाल ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार छठ पूजा के लिए 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
इस बार छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा

Chhath Puja 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो साल बाद इस बार छठ महापर्व सार्वजनिक तौर पर मनाया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक इलाज तथा बिजली (पावर बैकअप) उपलब्ध कराने जैसी तैयारियां की हैं। आपको बता दें कि इस बार छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण यह त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया।


ये भी पढ़ें- गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, दोपहर 3 बजे EC की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

केजरीवाल ने कहा कि 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से इस पर्व का जश्न बड़ा बना है। हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली के 1,100 घाटों पर छठ का पर्व मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से न केवल अपने लिए, बल्कि देश को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण की तीव्रता बेशक कम हो गई है, लेकिन महामारी अब भी बरकरार है। कृपया कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और मास्क पहनें। जुर्माना भले ही हटा दिया गया है, लेकिन कृपया नियमों का पालन करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।