Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी को ढाई साल से ज्यादा हो गए है। इस महामारी का सफर अभी तक जारी है। अब इसके नए वेरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। ओमीक्रोन के अब तक कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। देश में ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 सामने आए हैं। यह वायरस काफी तेजी से फैलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में BF.7 सब-वेरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है।
नए वेरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसकी वजह ये है कि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वेरिएंट ही बताए जा रहे हैं। ये वायरस दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुके हैं।
BF.7 ओमीक्रोन का सबसे नया सब वेरिएंट है, जो सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन के मंगोलिया में पाया गया। इस सब वेरिएंट को ओमीक्रोन स्पॉन भी कहा जा रहा है। यह नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। जो कि चीन के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसे कई अन्य देशों में पहुंच चुका है। इस वेरिएंट के बारे में यह बताया गया था कि पिछले दो हफ्तों में यह अमेरिका में (0.8 से 1.7%) दोगुना हो गया है। यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में इस वेरिएंट के करीब 15-25 फीसदी मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमीक्रोन BF.7 के आम लक्षण भी वही हैं, जो पहले के वेरिएंट्स के थे। गले में खराश, थकान, खांसी और नाक बहना इसके लक्षणों में शामिल हैं।
त्योहारों में सावधानी बरतने की सलाह
भारत में त्योहारी सीजन को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर बेहद एहतियात बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप वैक्सीनेशन (NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एन.के.अरोड़ा (Dr N.K. A) का कहना है कि अगले दो से तीन हफ्ते बेहद खास है। कोविड -19 अभी भी हमारे आसपास ही है। इसके नए-नए वेरिएंट दुनिया भर में सामने आ रकहे है। इस वायरस के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।