ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट XBB ने बढ़ाई भारत की चिंता, 4 राज्यों में 71 केस मिले, जानें क्या है इसके लक्षण और इलाज

XBB सब-वेरिएंट के भारत में अब तक 71 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 15 दिनों के दौरान ओडिशा में 33, बंगाल में 17 और तमिलनाडु में 16 मामले दर्ज हुए हैं

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
नए वेरिएंट की वजह से सिंगापुर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है

ओमीक्रोन (omicron) के नए सब-वेरिएंट XBB ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। XBB सब-वेरिएंट के भारत में अब तक 71 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र ने गुरुवार को XBB सब-वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि की। इसके पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में इस सब-वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 15 दिनों के दौरान ओडिशा में 33, बंगाल में 17 और तमिलनाडु में 16 मामले सामने आ चुके हैं। XBB स्ट्रेन ओमीक्रोन के BA.2.75 और BJ.1 वेरिएंट के संयोजन से बना है। XBB वेरिएंट को BA.2.10 के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Business Idea: घर की छत भी करा सकती है पैसों की बारिश, ये हैं मोटी कमाई वाले सुपरहिट बिजनेस


यह वेरिएंट पहली बार अगस्त में सिंगापुर और अमेरिका में डिटेक्ट हुआ था। वैज्ञानिकों का मानना ​​​​है कि XBB सब-वेरिएंट इम्युनिटी को मात देने में सक्षम है। हालांकि, यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बनता है, जिससे संक्रमित होने वाले को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े।

सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे हैं केस

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए वेरिएंट की वजह से सिंगापुर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक XBB सब-वेरिएंट के परिणाम गंभीर होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट एक्सबीबी से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रहा है। हालांकि, इस नए वेरिएंट के घातक होने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में एक्सबीबी वेरिएंट के लक्षण वायरस के अन्य वेरिएंट से काफी प्रबल हैं। इसके मामले दुनिया के कई हिस्सों में सामने आए हैं, लेकिन सिंगापुर में यह तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते करीब तीन सप्ताह में दर्ज कुल नए मामलों में आधे से अधिक इस वेरिएंट के हैं। हालांकि, अभी तक इसके घातक होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

कितना खतरनाख है नया वेरिएंट?

एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने बताया कि भले ही यह खतरनाक वायरस न हो, लेकिन यह तेजी से फैल सकता है। सिंगापुर में अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इलाज नए वेरिएंट जैसे XBB और BA.2.75.2 के खिलाफ भी कम प्रभावी हो सकते हैं।

भारत में, जीनोम सीक्वेंसिंग में शामिल वैज्ञानिकों के मुताबिक देश के लगभग 88% नए संक्रमण BA.2.75 वेरिएंट के कारण हुए, जबकि कुल नए मामलों का लगभग 7% हिस्सा ही XBB सब-वेरिएंट के कारण था। वहीं, संक्रमण में BA.5 वेरिएंट की हिस्सेदारी 5% से भी कम रही।

TOI की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग के समन्वयक डॉ राजेश कार्यकर्ते के हवाले से लिखा गया है कि एक्सबीबी ओमीक्रोन का एक हाइब्रिड वर्जन है। हम महाराष्ट्र में इसके वेरिएंट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सिंगापुर में, XBB वर्तमान में अन्य सभी Omicron सब-वेरिएंट्स पर हावी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 14, 2022 10:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।