Business Idea: घर की छत भी करा सकती है पैसों की बारिश, ये हैं मोटी कमाई वाले सुपरहिट बिजनेस

Business Idea: घर की छत पर मामूली निवेश करके ऐसे बिजनेस के जरिए बंपर कमाई की जा सकती है। छत पर ही टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर जैसे तमाम बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
कई ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें छत पर शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की तलाश में हैं तो आपको यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर की छत पर ही मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह ऐसे बिजनेस हैं, जिसे मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं। आपकी हर महीने बंपर कमाई होगी। दरअसल, घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं। बता दें कि कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिए अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर करती हैं। जिसके तहत आपको वो मोटी रकम भी देती हैं। मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस मुहैया करा सकती हैं।

टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming Business)


सबसे पहले टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) के बारे में बात करते हैं। इसका मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आप बड़े घर में रहते हैं और आपके पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे (Vegetable Plants in Polybag) लगाने होंगे। टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है। ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो।

Business Idea: गली-गली में चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, लागत से 4-5 गुना होगी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

सोलर पैनल लगाकर करें कमाई

आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर भी बिजनेस कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है। आजकल सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए आपको शुरुआती निवेश करना होगा।

मोबाइल टावर से बंपर कमाई

अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं। मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है। इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी। अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

होर्डिंग्स और बैनर से कमाई

अगर आपका घर प्राइम लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर मेन रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा (Hoardings and Banners) कर अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर तरह के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी। होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Oct 14, 2022 8:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।