Get App

Covid-19 Vaccine: रूस से आने वाली Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत होगी 996 रुपए

हालांकि, कंपनी ये भी कहा कि देश में जब Sputnik V का प्रोडक्शन शुरू होगा, तो वैक्सीन की कीमत कम हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2021 पर 5:48 PM
Covid-19 Vaccine: रूस से आने वाली Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत होगी 996 रुपए

रूस (Russia) में बनी कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन Sputnik V कीमतों का खुलास हो गया है। दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने एक बयान जारी कर कहा कि रूस से इंपोर्ट होने  Sputnik V वैक्सीन के एक खुराक की कीमत वर्तमान में 948 रुपए होगी, जिसमें 5 फीसदी GST जुड़ने के बाद, इसकी कीमत 995.40 रुपए प्रति खुराक होगी।

हालांकि, कंपनी ये भी कहा कि देश में जब इसकी प्रोडक्शन शुरू होगा, तो वैक्सीन की कीमत कम हो सकती है। उन्होंने कहा, " लोकल सप्लाई शुरू होने पर कीमत कम होने की संभावना है।"

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, फार्मा कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि स्पुतनिक वी के सीमित पायलट लॉन्च के हिस्से के रूप में हैदराबाद में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। ये पहली खुराक डॉ. रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई है। Sputnik V ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें