बेंगलुरु में पुलिस ने पाकिस्तानी आदमी को नहीं करने दिया चीयर, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने से रोका

पाकिस्तानी फैन को हाल ही में बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाने दिया गया। ऐसे में पाकिस्तानी आदमी ने पुलिस वाले की वीडियो वायरल कर दी। लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जहां एक तरफ भारत माता की जय कहकर चीयर करने की इजाजत दी गई। वहीं पाकिस्तान जिंदाबाद पर बवाल को लेकर ICC से एक्शन की मांग की जा रही है।

अपडेटेड Oct 21, 2023 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
@arslannaseercba के एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो का स्क्रिनग्रैब

एक पाकिस्तानी आदमी को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाने दिया गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी आदमी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम को चीयर करते दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे देशों से से भी लोग इंडिया अपनी टीमों को चीयर करने के लिए आए हुए हैं।

पुलिस वाले ने दी ऐसी दलील

पाकिस्तानी आदमी ने पुलिस से इसका कारण भी पूछने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई भी कारण साझा नहीं किया। वीडियो में फैन पूछ रहा है कि जब इंडियन भारत माता की जय कह सकते हैं तो वो अपनी टीम को पाकिस्तान जिंदाबाद कहकर क्यों चीयर नहीं कर सकता। पुलिस वीडियो में कहता दिखाई दे रहा है - भारत माता की जय गुड, नो पाकिस्तान जिंदबाद।


नहीं करने दिया गया देश को चीयर

ऐसे में फैन पुलिसवाले को कहता है कि जो फैन पाकिस्तान से आया है वो जाहिर सी बात है पाकिस्तान जिंदाबाद ही कहेगा। इसके अलावा वो और क्या कहे? इसके बाद पुलिस को अपनी कही गई बात दोबारा कैमरे के सामने रिपीट करने के लिए कहा गया लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। हालांकि तब तक पुलिस की वीडियो रिकॉर्ड की जा चुकी थी।

Gaganyaan Mission: 'गगनयान मिशन' की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग टली, जानिए वजह

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

ये फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। यहां पर लोगों की ओपिनियन वीडियो को लेकर बंटी हुई है। वीडियो पर अब तक एक मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं। कमेंट्स में कई यूजर्स इस घटना की जांच करने के लिए कह रहे हैं। ये घटना 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।