India Vs Pak: भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर के मैच के लिए मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

India Vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए अहमदाबाद में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि 7,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के अलावा, स्टेडियम की सुरक्षा और मैच के दौरान शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4,000 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
India Vs Pak: मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 13 अक्टूबर की रात 9 बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी

Cricket World Cup 2023: भारतीय रेलवे 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले हाईप्रोफाइल भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) मैच के मद्देनजर मुंबई से अहमदाबाद तक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को बताया कि 14 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए मुंबई और अहमदाबाद के बीच दो और विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे के अनुसार 1,500 से अधिक सीट वाली स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सभी आरक्षण काउंटरों तथा IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इससे पहले पश्चिम रेलवे ने बुधवार को कहा था कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मद्देनजर मुंबई और अहमदाबाद स्टेशन के बीच दो स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के 1,500 से अधिक टिकट 20 मिनट से भी कम समय में बुक हो गए। इसके बाद दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया।

पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक बयान कहा गया कि मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 13 अक्टूबर की रात 9 बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन रविवार को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।


बयान में कहा गया कि इस ट्रेन के लिए 'स्पेशल किराया' लिया जाएगा। स्पेशल ट्रेन में AC 2-टियर, AC 3-टियर, स्लीपर और सामान्य कैटेगरी के डिब्बे होंगे। ट्रेन दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेंगी।

ये भी पढ़ें- Operation Ajay: युद्धग्रस्त इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

बयान के अनुसार, बुकिंग 12 अक्टूबर से सभी सार्वजनिक आरक्षण सेवा (PRS) काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए अहमदाबाद में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि 7,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के अलावा, स्टेडियम की सुरक्षा और मैच के दौरान शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4,000 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 13, 2023 9:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।