Google Doodle: आज से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) का शानदार आगाज हो रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाया है। गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया है। गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को विकेटों के बीच दौड़ते हुए दिखाया गया है। बत्तख के हाथ में क्रिकेट का बल्ला है और दर्शकों की भीड़ स्टैंड से इसे देख रही है।
डूडल में इस्तेमाल किए गए शब्द "Google" में भी क्रिकेट बैट की आकृति को दोहराया गया है। इसमें "L" की जगह बैट का निशान है। डूडल पर क्लिक करने से यूजर्स को उपयोगकर्ता को ICC विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल मिल जाता है। विश्व कप 4 साल में एक बार होता है। यह क्रिकेट के दीवीनों के बीच सबसे प्रतिक्षित टूर्नामेंटों में से एक है। पहले विश्व कप की शुरुआत सन 1975 में हुई थी। इसके बाद यह 13वीं एडिशन है।
विश्व कप 2023 का पहला मैच आज
विश्व कप 2023 का पहला मैच आज मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। यह वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण है। इस साल का फाइनल मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत में मैच अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और धर्मशाला में होंगे। 46 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे। यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा
पिछले विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी।
2019 विश्व कप की तरह सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। एक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलेगी। यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे।