IPL auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League - IPL) के 15वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 590 खिलाड़ियों की नीलामी (Auction of Cricket Players) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जाएगी।
IPL auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League - IPL) के 15वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 590 खिलाड़ियों की नीलामी (Auction of Cricket Players) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जाएगी।
फ्रैंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी नीलामी पूल में हैं। इस साल दो नई टीमें - अहमदाबाद टाइटन्स (Ahmedabad Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) भी आठ मौजूदा टीमों के साथ कंपिटिशन करेंगी।
नीलामी दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है लेकिन आधिकारिक कवरेज 12 और 13 फरवरी की सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी पर किया जाएगा। आप Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।
The #TATAIPLAuction 2022 is almost here, where your favourite teams’ future will be decided! This is where their road to success shall begin.
Catch every move from the mega auction: Feb 12-13, 11 AM onwards | @StarSportsIndia & @DisneyPlusHS pic.twitter.com/ECigmZQtBN — IndianPremierLeague (@IPL) February 8, 2022
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।