India vs Pakistan: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया, आखिरी ओवर में जीत लिया मैच
पाकिस्तान ने रविवार को हुए सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने रविवार को हुए सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडयिम में खेले गए इस महा मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए थे। हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। जबकि दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और आवेश खान इस मैच का हिस्सा नहीं थे।
भारत ने पाक को दिया था 182 रन का लक्ष्य
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट गवां कर 181 रनों की पारी खेली। विराट ने सबसे ज्यादे 60 रन बनाए जबकि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 28-28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन भारत के 50 रन पूरा होते ही कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित शर्मा एक दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने 16 गेंदों में 28 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित हारिस रऊफ की बॉल पर खुशदल शाह को कैच दे बैठे।
रोहित शर्मा के कुछ देर बाद बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए। केएल राहुल 20 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल को शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका लगाया। भारत को दूसरा झटका 62 के कुल स्कोर पर लगा।
रोहित-राहुल के कुछ देर बाद सूर्यकुमार यादव भी 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को तीसरा झटका 91 के कुल स्कोर पर लगा। सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में फंसा लिया। सूर्या बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े आसिफ अली को कैच दे बैठे।
इसके बाद भारत ने बेहद अहम मौके पर ऋषभ पंत का भी विकेट गंवा दिया। पंत को शादाब खान ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया। पंत का कैच आसिफ अली ने लपका। पंत ने 12 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे।
पंत के तुरंत बाद हार्दिक पंड्या भी खाता खोल बगैर आउट हो गए। हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक ने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया। इसके बाद दीपक हुड्डा 14 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हो गए। हुड्डा को नसीम शाह ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार अर्धशतक जड़ा। विराट 44 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके पहले, पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया था।
पाक ने लिया हार का बदला
182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 2 विकेट खो दिए थे। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम सस्से में आउट हो गए। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बाबर को 10 बॉल पर 14 के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव ने कैच किया। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 22 के कुल स्कोर पर गंवाया।
बाबर आजम के बाद फखर जमान के रूप में दूसरी सफलता मिली। जमान को युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने ने 18 बॉल का सामना करते हुए कुल 15 रन बनाए। पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट 63 रनों पर गंवाया।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई । उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाकर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। नवाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 बॉल पर 42 रन बनाए। नवाज के बाद तूफानी पारी खेलकर मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन लौट गए।
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को वो विकेट दिलाया, जिसकी उसे तलाश थी। तूफानी पारी खेल रहे मोहम्मद रिजवान नाजुक मौके पर आउट हो गए। रिजवान का कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन के करीब लपका। रिजवान ने 51 गेंद में 71 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए।
हालांकि, तब तक पाकिस्तान अच्छी स्थिति में आ चुकी थी। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवी के उस ओवर में 19 रन बन गए और अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक कैच भी टपका दिया। फिर अंतिम ओवर में 7 रनों की दरकार थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया।