Get App

हारिस रऊफ की गेंद पर छक्का मारने के बाद रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज, अंपायर को दिखाने लगे अपना बायसेप

Rohit Sharma की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शानदार पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस पारी के दौरान दर्शकों को कुछ शानदार चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 मीटर लंबा छक्का मारा जिसके बाद वो अंपायर के साथ अपनी ये खुशी शेयर करते हुए नजर आए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2023 पर 9:50 PM
हारिस रऊफ की गेंद पर छक्का मारने के बाद रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज, अंपायर को दिखाने लगे अपना बायसेप
ODI में उन्होंने ऐतिहासिक 300 छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया है।

रोहित शर्मा ने फिर एक बार पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हिटमैन कौन है। इंडियन बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज पाक के खिलाफ 192 रनों का टारगेट चेज करने के लिए उतरे थे। अफरीदी, शादाब और नवाज की तेज तर्रार गेंदों का मुकाबला करते हुए वो लगातार चौकों और छक्कों की बरसात करते रहे।

अहमदाबाद में रोहित शर्मा की यादगार पारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें