रोहित शर्मा ने फिर एक बार पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हिटमैन कौन है। इंडियन बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज पाक के खिलाफ 192 रनों का टारगेट चेज करने के लिए उतरे थे। अफरीदी, शादाब और नवाज की तेज तर्रार गेंदों का मुकाबला करते हुए वो लगातार चौकों और छक्कों की बरसात करते रहे।