शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि उनके वर्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में कई खामियां थीं और आरोप लगाया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान 'फर्जी वोटिंग' हुई थी। मुंबई में पार्टी की निर्णायक रैली में, युवा सेना प्रमुख ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली में हाल ही में की गई प्रेजेंटेशन की तर्ज पर एक मीडिया प्रेजेंटेशन में बताया कि किस तरह कथित गलतियां की गईं और आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों पर उनका क्या असर पड़ सकता है।
