MTR Foods और Eastern Condiments का मालिकाना हक रखने वाली ओर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO 29 अक्टूबर को खुलने वाला है। क्लोजिंग 31 अक्टूबर को होगी। कंपनी 1,667.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर है। अलॉटमेंट शेयर 6 नवंबर को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। ओर्कला इंडिया, नॉर्वे की इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट कंपनी Orkla ASA का इंडिया बिजनेस है। इसकी विदेशी प्रमोटर ओर्कला एशिया पैसिफिक पीटीई है, जो Orkla ASA की रीजनल यूनिट है। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कारोबार संभालती है।
