Get App

Orkla India IPO: 29 अक्टूबर से खुल रहा है ₹1667 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जान लें रिस्क फैक्टर

Orkla India IPO: कंपनी की कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी मौजूदगी है। इसके पोर्टफोलियो में लगभग 400 आइटम हैं। जून 2025 तिमाही में ओर्कला इंडिया के रेवेन्यू का 70% हिस्सा भारत के दक्षिणी हिस्सों से आया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 3:31 PM
Orkla India IPO: 29 अक्टूबर से खुल रहा है ₹1667 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जान लें रिस्क फैक्टर
Orkla India मसालों, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट बेचती है।

MTR Foods और Eastern Condiments का मालिकाना हक रखने वाली ओर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO 29 अक्टूबर को खुलने वाला है। क्लोजिंग 31 अक्टूबर को होगी। कंपनी 1,667.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर है। अलॉटमेंट शेयर 6 नवंबर को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। ओर्कला इंडिया, नॉर्वे की इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट कंपनी Orkla ASA का इंडिया बिजनेस है। इसकी विदेशी प्रमोटर ओर्कला एशिया पैसिफिक पीटीई है, जो Orkla ASA की रीजनल यूनिट है। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कारोबार संभालती है।

ओर्कला इंडिया मसालों, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट बेचती है। इसके पोर्टफोलियो में लगभग 400 आइटम हैं। इसकी कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी मौजूदगी है। इसके IPO के प्रमुख रिस्क फैक्टर क्या हैं, आइए जानते हैं...

कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और पैकेजिंग कॉस्ट

ओर्कला इंडिया ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में इस बात पर जोर दिया है कि उसे अपने ऑपरेशंस में मिर्च, हल्दी, काली मिर्च, जीरा और धनिया जैसे कच्चे माल और पैकेजिंग मैटेरियल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। अनियमित वर्षा, सूखा, बाढ़ और लू सहित अप्रत्याशित मौसम के कारण फसलों की कमी, क्वालिटी में बदलाव और कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें