Get App

Metal Stocks : निफ्टी मेटल इंडेक्स लाइफ हाई पर, JSPL करीब 4% उछल कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल, क्या जारी रह पाएगी तेजी?

Metal Stocks : बाजार का फोकस आज मेटल शेयरों पर है। निफ्टी मेटल इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंच गया है। क्यों दौड़ रहे हैं मेटल शेयर इस पर जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे ज्यादा चढ़ा है। US-चीन ट्रेड डील की उम्मीद में मेटल चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस साल 22 फीसदी चला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 3:18 PM
Metal Stocks : निफ्टी मेटल इंडेक्स लाइफ हाई पर, JSPL करीब 4% उछल कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल, क्या जारी रह पाएगी तेजी?
इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स के भाव पर नजर डालें तो कॉपर में 1 हफ्ते में 1 फीसदी और इस साल अब तक 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, स्टील में 1 हफ्ते में 1 फीसदी और इस साल अब तक 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Metal Stocks : मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25900 के नीचे आ या है। बैंक निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव दिखा है। आज मेटल और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत हुए हैं। मेटल शेयरों में JSPL करीब 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। लेकिन IT, रियल्टी, FMCG और NBFCs में कमजोरी आई है।

बाजार का फोकस आज मेटल शेयरों पर है। निफ्टी मेटल इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंच गया है। क्यों दौड़ रहे हैं मेटल शेयर इसपर जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे ज्यादा चढ़ा है। US-चीन ट्रेड डील की उम्मीद में मेटल चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस साल 22 फीसदी चला है।

मेटल्स पर एम्के की रिपोर्ट

मेटल्स पर एम्के की रिपोर्ट ने भी मेटल शेयरों में जोश भर दिया है। एम्के की रिपोर्ट में कहा गया है। कॉपर कीमतें 11,000 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड हाई के पास दिख रही हैं। फेड रेट कटौती की उम्मीद से बेस मेटल डिमांड बढ़ेगी। सप्लाई में कमी और कॉस्ट बढ़ने से कीमतें बढ़ रही हैं। मौजूदा स्तर पर सिल्वर और जिंक कीमतें कंसोलिडेट कर रही हैं। मार्जिन सुधरने के साथ एल्युमीनियम डिमांड मजबूत होगी।

एल्युमीनियम की डिमांड-सप्लाई काफी टाइट है। एल्युमीनियम कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 98% पर है। चीन इस साल स्टील उत्पादन में 8.5% की कटौती करेगा। इस साल चीन स्टील उत्पादन 50 mt घटाएगा।

बेस मेटल्स को मिला बेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें