इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने RT-PCR टेस्ट के तहत पॉजिटिविटी रेट के लिए साइकल थ्रेशोल्ड (CT) वैल्यू में 35 से कटौती कर 24 करने के महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से CT वैल्यू को कम करने का अनुरोध किया था, ताकि मरीजों की कम संख्या सकारात्मक श्रेणी में आ जाए।

हालांकि, ICMR ने बताया कि उसने महाराष्ट्र सरकार से कहा, "CT वैल्यू 24 तक की कटौती करना बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि इससे कई संक्रामित मरीजों का पता नहीं चल पाएगा और वायरस तेजी से फैलेगा। सीटी वैल्यू थ्रेशोल्ड यह पहचानने में मदद करता है कि कोई मरीज COVID पॉजिटिव है या नहीं।"

क्या है CT वैल्यू?

CT वैल्यू एक पैमाना है, जो बताती है कि मरीज में वायरस का लोड कितना है और साथ ही इससे उसकी गंभीरता का भी पता लगता है। CT वैल्यू जितना कम होगी, उतनी अधिक गंभीरता होगी। RT-PCR टेस्ट में CT वैल्यू 35 होने पर एक मरीज को COVID-19 नेगेटिव माना जाता है। वहीं अगर RT-PCR टेस्ट में ये वैल्यू 35 से कम पाई जाती है, तो मरीज संक्रमित माना जाता है।

CT वैल्यू की सीमाएं क्या हैं?

CT वैल्यू में भी बीमारी की गंभीरता का अनुमान लगाने की कुछ सीमाएं हो सकती हैं। ये वैल्यू भी कई स्तर पर अलग-अलग हो सकती है। अमेरिकन एसोसिएशन फॉर क्लिनिकल केमिस्ट्री ने कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट माइक्रोबायोलॉजी कमेटी द्वारा क्लिनिकल इंफेक्शियस डिसीज के एडिटर को लिखे एक पत्र को एक अध्ययन को संबोधित करते हुए लिखा है। यह कहता है कि सभी टेस्ट एक सीटी वैल्यू प्रोड्यूस नहीं कर सकते हैं।

रोचेस्टर, मिनेसोटा में मेयो क्लिनिक में क्लिनिकल ​​वायरोलॉजी के निदेशक, मैथ्यू बिन्निकर के अनुसार, लैब्स को नियमित रूप से CT वैल्यू की रिपोर्ट नहीं करनी चाहिए। इसके बजाय, उन्हें केस-बाय-केस आधार पर मौखिक रूप से डॉक्टरों को इसकी जानकारी देनी चाहिए।

RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट कैसे डाउनलोड करें?

- आधिकारिक RT-PCR वेबसाइट: https://covid19cc.nic.in/ पर जाएं।

- अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा उसमें फिल कर अपना अकाउंट  लॉगिन करें।

-  अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें।

- अब, आप सभी रिपोर्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं, जो एक साथ PDF फॉर्म में होंगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।