Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 24, 2024 / 7:44 PM IST

Cyclone Dana Highlights: सावधान! तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', ओडिशा में कभी भी दे सकता है दस्तक, भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, बंगाल समेत 7 राज्य प्रभावित

Cyclone Dana Highlights: चक्रवाती तूफान 'दाना' पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 'दाना' के आज (24 अक्टूबर) देर रात ओडिशा में दस्तक देने की आशंका है। चक्रवाती तूफान 120 km प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा। भारतीय तटरक्षक बल "हाई अलर्ट" पर है। समुद्र में किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया गया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सभी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें hindi.moneycontrol.com के साथ

Cyclone Dana Highlights: भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' ओडिशा तट के बेहद नजदीक पहुंच गया है। इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, समुद्र भी अशांत है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि ओडिशा के भीतरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट पर गुरुवार (24 अक्टूबर) रात या शुक्रवार (25 अक्टूबर) को तड़के चक्रवाती तूफान 'दाना' के पहुंचने की आशं

Cyclone Dana live: चक्रवाती तूफान 'दाना' पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के बेहद करीब पहुंच चुका है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है
Cyclone Dana live: चक्रवाती तूफान 'दाना' पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के बेहद करीब पहुंच चुका है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है
OCTOBER 24, 2024 / 7:05 PM IST

Cyclone Dana live: ओडिशा के केंद्रपाड़ा में सुरक्षित स्थानों की तलाश में लोग

भयंकर चक्रवाती तूफान 'दाना' ओडिशा तट की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रपाड़ा जिले के चिंतित निवासी राहत शिविरों की ओर भाग रहे हैं। गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने समुद्र तटीय गांवों को अपने आगोश में ले लिया है। तूफान से केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के तटीय क्षेत्रों को सबसे ज्यादा खतरा है।

    OCTOBER 24, 2024 / 6:38 PM IST

    Cyclone Dana live: ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश

    भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' गुरुवार दोपहर ओडिशा तट के नजदीक पहुंच गया। इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं समुद्र भी अशांत है। राज्य सरकार ने तटीय जिलों में लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

      OCTOBER 24, 2024 / 6:23 PM IST

      Cyclone Dana live: बंगाल में 1,59,837 लोगों को शिफ्ट किया गया

      चक्रवाती तूफान 'दाना' पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के बेहद करीब पहुंच चुका है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने अब तक 1,59,837 लोगों को सुरक्षित निकालकर सेफ जगह शिफ्ट किया है। जबकि 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

        OCTOBER 24, 2024 / 5:53 PM IST

        Cyclone Dana live: पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए तरह

        चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा कि पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे दोनों ने अच्छी तैयारी की है और हम अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को वहां तैनात कर रहे हैं। हमने निर्णय लिया है कि कोई भी यात्री ट्रेन चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

          OCTOBER 24, 2024 / 5:18 PM IST

          Cyclone Dana live: बंगाल में चक्रवात से 3.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित

          चक्रवात 'दाना' के तट पर पहुंचने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में टीएमसी सरकार अधिक लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि सरकार ने पहचाना है कि चक्रवात से 3.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, "हमने चक्रवात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 3.51 लाख से अधिक लोगों की पहचान की है। लगभग 1.6 लाख लोगों को निकाला गया है। हम 851 राहत शिविर और 24X7 हेल्पलाइन चला रहे हैं।"

            OCTOBER 24, 2024 / 4:56 PM IST

            Cyclone Dana live: श्रद्धालुओं को जगन्नाथ मंदिर नहीं जाने की सलाह

            चक्रवाती तूफान 'दाना' के ओडिशा तट की ओर बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में नहीं जाने की सलाह दी है। 12वीं शताब्दी के इस मंदिर पर आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस स्वैन ने कहा कि महीने भर कार्तिक व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं समेत सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर आने से बचना चाहिए। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एक बयान में कहा कि मंदिर में दैनिक अनुष्ठानों को कायम रखते हुए उसकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

              OCTOBER 24, 2024 / 4:34 PM IST

              Cyclone Dana live: ओडिशा के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी

              मौसम विभाग ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को ओडिशा के सात जिलों मयूरभंज, कटक, जाजपुर, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। चक्रवात 'दाना' के ओडिशा तट की ओर बढ़ने के साथ ही राज्य की लगभग आधी आबादी पर असर पड़ने का खतरा है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

                OCTOBER 24, 2024 / 4:04 PM IST

                Cyclone Dana live: ओडिशा में 26 अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की आशंका

                मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिशा में 26 अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की आशंका है। भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के पश्चिम और पश्चिम-दक्षिण की ओर जाने की आशंका है, जिससे 26 अक्टूबर तक दक्षिणी ओडिशा में बारिश हो सकती है। हालांकि, भूस्खलन होने और हवा की रफ्तार के अनुमान में बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ जाने से बालासोर, भद्रक, भीतरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों में सड़कें बाधित हो गई हैं।

                  OCTOBER 24, 2024 / 3:40 PM IST

                  Cyclone Dana live: चार घंटे में 62 मिमी हुई बारिश

                  मौसम विभाग ने बताया कि पिछले चार घंटे में ओडिशा के पारादीप में सबसे अधिक 62 मिमी बारिश हुई। जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में 24 मिमी बारिश हुई। IMD ने बताया कि राज्य के भद्रक, बालासोर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी के कुछ हिस्सों में दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने और गरज के साथ तूफान आने की आशंका है।

                    OCTOBER 24, 2024 / 3:05 PM IST

                    Cyclone Dana live: ओडिशा में कब दस्तक देगा 'दाना'?

                    मौसम विभाग (IMD) ने लेटेस्ट बुलेटिन में गुरुवार दोपहर में बताया, "चक्रवाती तूफान दाना के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट को पार करने की आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

                      OCTOBER 24, 2024 / 2:25 PM IST

                      Cyclone Dana live: अभी कितनी है हवा की रफ्तार?

                      मौसम विभाग के मुताबिक, जब चक्रवाती तूफान 'दाना' दस्तक देगा तो हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान पिछले 6 घंटे के दौरान 12 km प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है। गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिणपूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में रहा।

                        OCTOBER 24, 2024 / 1:50 PM IST

                        Cyclone Dana live: ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

                        चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ओडिशा में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने 'दाना' चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में कुल 56 टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी 9-9 जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की है, क्योंकि गुरुवार रात चक्रवात के आने के बाद इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

                          OCTOBER 24, 2024 / 1:18 PM IST

                          Cyclone Dana live: NDRF ने पांच राज्यों में 56 टीम तैनात कीं

                          राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने 'दाना' चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में कुल 56 टीमें तैनात की हैं। चक्रवात के 24 और 25 अक्टूबर के बीच ओडिशा के तट पर पहुंचने की आशंका है। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (संचालन) मोहसिन शाहेदी ने पीटीआई को बताया कि इन टीमों के पास खंभे और पेड़ काटने वाले उपकरण, नौकाएं, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा और बाढ़ से बचाव के लिए अन्य उपकरण हैं। बल के अधिकारी ने कहा, "आईएमडी और अन्य एजेंसियों के अनुमान के मद्देनजर हमारा ध्यान ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर है।"

                          एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात के मद्देनजर राज्यों ने कुल 45 टीम मांगी थीं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कुल 56 टीम निर्धारित की हैं, जिनमें से 45 अभी सक्रिय रूप से तैनात हैं। ओडिशा में 20 टीम हैं, जिनमें से एक रिजर्व में है, जबकि पश्चिम बंगाल में 17 में से 13 रिजर्व हैं। दूसरे अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के अलावा संबंधित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मी भी इन इलाकों में तैनात हैं।

                          एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश और झारखंड में 9-9 जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की है, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात चक्रवात के आने के बाद इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

                            OCTOBER 24, 2024 / 12:54 PM IST

                            Cyclone Dana live: 190 लोकल ट्रेन रद्द, 120 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

                            चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। यह कदम रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सियालदह दक्षिण और हसनाबाद खंड में 190 ट्रेन रद्द रहेंगी।

                            मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा तट से टकराने की आशंका है। इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात के आने पर 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

                              OCTOBER 24, 2024 / 12:17 PM IST

                              Cyclone Dana live: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका

                              चक्रवाती तूफान 'दाना' के प्रभाव से झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार रात से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला) में शुक्रवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस कैटेगरी की चेतावनी 24 घंटों में 115 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर तक भारी वर्षा का संकेत देती है।

                                OCTOBER 24, 2024 / 12:00 PM IST

                                Cyclone Dana live: ओडिशा में 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद

                                चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर दिशा-निर्देशों पर सहायक मत्स्य अधिकारी संदीप बेहरा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "भद्रक में 911 रजिस्टर्ड नाव हैं। सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद है। 20 तारीख से आदेश जारी किया गया था।" बता दें कि IMD के अनुसार, चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के बंदरगाहों तक पहुंचने की आशंका है। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

                                  OCTOBER 24, 2024 / 11:46 AM IST

                                  Cyclone Dana live: 120 km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

                                  मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के बंदरगाहों तक पहुंचने की आशंका है। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बयान में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं।

                                    OCTOBER 24, 2024 / 11:38 AM IST

                                    Cyclone Dana live: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 16 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित

                                    चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 अक्टूबर की शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट तक पहुंचने की आशंका है। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

                                      OCTOBER 24, 2024 / 11:18 AM IST

                                      Cyclone Dana live: लोगों से समुद्र से दूर रहने की अपील

                                      ओडिशा के भद्रक में चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं की जा रही है। सभी लोगों से समुद्री इलाकों से दूर रहने की अपील की जा रही है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, चक्रवाती तूफान दाना के 24 और 25 अक्टूबर के बीच ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है।

                                        OCTOBER 24, 2024 / 11:09 AM IST

                                        Cyclone Dana live: 10 लाख लोग प्रभावित

                                        ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे चक्रवात दाना के मद्देनजर 10 लाख लोगों में से 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है।

                                          OCTOBER 24, 2024 / 11:08 AM IST

                                          Cyclone Dana live: बंगाल और ओडिशा तूफान के सामना के लिए तैयार

                                          बंगाल और ओडिशा की राज्य सरकारों ने कहा कि वे प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए कमर कस चुकी हैं। कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार शाम 6 बजे से 15 घंटे के लिए उड़ान संचालन को निलंबित करने का फैसला किया है। इसके अलावा, दक्षिण पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 190 से अधिक लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

                                            OCTOBER 24, 2024 / 11:07 AM IST

                                            Cyclone Dana live: मछुआरो को चेतावनी

                                            तटरक्षक ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन को मछुआरों और नाविकों को मौसम की नियमित चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने का काम सौंपा है। बयान में कहा गया है कि ये अलर्ट सभी मछली पकड़ने वाले जहाजों को लगातार भेजे जा रहे हैं। उनसे तुरंत किनारे पर लौटने और सुरक्षित आश्रय लेने का आग्रह किया जा रहा है।

                                              OCTOBER 24, 2024 / 11:05 AM IST

                                              Cyclone Dana live: हाई अलर्ट पर आपदा राहत टीम

                                              एक बयान में कहा गया है कि तटरक्षक अपनी खास आपदा राहत टीम के साथ हाई अलर्ट पर है, जो सहायता, बचाव और राहत कार्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "चक्रवात दाना के क्योंकि 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर पहुंचने का अनुमान है। इसलिए तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) ने समुद्र में जान-माल की सुरक्षा के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं।"

                                                OCTOBER 24, 2024 / 11:04 AM IST

                                                Cyclone Dana live: किस राज्य में कब दस्तक देगा तूफान?

                                                चक्रवाती तूफान 'दाना' इस समय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है। समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। चक्रवाती के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं।

                                                  OCTOBER 24, 2024 / 11:04 AM IST

                                                  Cyclone Dana live: ओडिशा और बंगाल में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान 'दाना'

                                                  चक्रवाती तूफान 'दाना' के आज (24 अक्टूबर) रात या कल (25 अक्टूबर) तड़के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर दस्तक देने के पूर्वानुमान के साथ भारतीय तटरक्षक बल "हाई अलर्ट" पर है। समुद्र में किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। तूफान के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं।

                                                    OCTOBER 24, 2024 / 11:03 AM IST

                                                    मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है